कांगड़ा: नगरकोट कांगड़ा ब्रजेश्वरी देवी मंदिर (Brajeshwari Devi temple) में शनिवार को चैत्र नवरात्रों (Chaitra Navratri 2022) और हिंदू नव वर्ष का भव्य आगाज किया गया. पहले नवरात्र के दिन सुबह 4 बजे से ही मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए थे. शक्तिपीठ में सुबह से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली. ब्रजेश्वरी देवी मंदिर में सुबह 5 बजे की आरती के बाद श्रद्धालु और स्थानीय लोग दर्शनों के लिए आने दिया गया.
वहीं, नवरात्रि और जागरण करने वाले माता की ज्योति अपने साथ लेकर मंदिर पहुंचे. इस मौके पर ब्रजेश्वरी देवी मंदिर परिसर और गर्भ गृह को रंग बिरंगी लाइट्स और फूलों से सजाया गया है. ब्रजेश्वरी मंदिर के मुख्य पुजारी राम प्रसाद शर्मा ने बताया कि मंदिर में पहले नवरात्र को ही माता के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ा है. उन्होंने बताया की मंदिर कमेटी ने भी श्रद्धालुओं की हर सुविधा को देखते हुए मंदिर में हर चीज के पूरे प्रबंधन किए हुए हैं.
उन्होंने बताया कि हिमाचल ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु भारी संख्या में माता के दर्शनों के लिए कांगड़ा पहुंच रहे हैं. राम प्रसाद शर्मा ने बताया कि पिछले दो सालों से कोविड के चलते नवरात्रों में श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट बंद रहे, लेकिन कोविड (Corona cases in Himachal) मरीजों की संख्या कम होते ही अब कोविड नियमों में भी ढील दी गई है. जिसके चलते श्रद्धालु पूरे उत्साह के साथ मंदिर में माता के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं.
उन्होंने कहा कि इस बार मंदिर कमेटी द्वारा निर्णय लिया गया है कि मंदिर में माता के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए तीन समय लंगर का प्रावधान किया जाए. जिसे देखते हुए आज से नो दिनों तक चलने वाले नवरात्रों के दौरान ब्रजेश्वरी मंदिर में तीन समय के लिए लंगर का प्रावधान किया गया है.
ये भी पढ़ें: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पांवटा साहिब में देसी शराब बरामद