धर्मशालाः धर्मशाला में बिजली विभाग अब पूरी तरह से हाईटेक हो चुका है. यही वजह है कि विभाग की ओर से अब अपने उपभोक्ताओं से भी बार-बार अपील की जा रही है कि वो भी खुद को हाईटेक कर लें, ताकि वह अपने वक्त और धन दोनों की बचत घर बैठे कर सकें.
वेबसाइट पर बिजली कनेक्शन कर सकते हैं अप्लाई
धर्मशाला के बिजली विभाग के एक्सईएन विकास कुमार का कहना है कि अगर कोई भी उपभोक्ता अपने घर पर नया बिजली कनेक्शन लगाना चाहता है, तो वह इसके लिए विभाग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकता है.
मोबाइल नंबर अपडेट करने की अपील
साथ ही विकास कुमार ने अपने उपभोक्ताओं से अपील की है कि बिजली विभाग के साथ जुड़े उपभोक्ता अपने मोबाइल नंबर को भी अपडेट कर लें, ताकि विभाग की समय-समय पर अपडेट की जाने वाली सेवाओं की जानकारी सीधे उनके मोबाइल फोन पर मिल सकें.
धर्मशाला डिवीजन में 54 हजार बिजली उपभोक्ता
विकास ठाकुर ने कहा कि उनके डिवीजन के तहत मौजूदा वक्त में करीब 54 हजार उपभोक्ता हैं. उनकी सेवाओं के लिये वे वचनबद्ध हैं. विकास कुमार ने बताया कि अब बिलिंग को भी ऑनलाइन ही करने की सुविधा भी बिजली विभाग की ओर से मुहैया करवा दी गई है.
ऑनलाइन भी जमा कर सकते हैं बिल
जिन उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर अपडेट होंगे, उनके फोन पर भी मैसेज आ जाएगा. उपभोक्ता अपना बिल ऑनलाइन किसी भी जमा कर सकते हैं. साथ ही बिजली विभाग से जुड़ी किसी भी समस्या के समाधान के लिए भी अब उपभोक्ता ऑनलाइन सम्पर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, सीधे छात्रों के बैंक खाते में जाएगी छात्रवृत्ति राशि