धर्मशाला: धर्मशाला में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट को लेकर तैयारियां जोरों-शोरों पर चल रही है. वहीं, इन्वेस्टर्स मीट के चलते हवाई किराये ने लम्बी छलांग लगाई है. ऑफ सीजन में 4 हजार में मिलने वाले टिकट के लिए अब 21हजार से अधिक चुकाने पड़ रहे हैं.
इन्वेस्टर्स मीट के दौरान 7 नवंबर को दिल्ली से धर्मशाला आने वाली स्पाइसजेट की उड़ान पहले ही पूरी तरह पैक चल रही है, जबकि एयर इंडिया की टिकट के लिए 21 हजार चुकाने होंगे.
बता दें कि 2 नबवंर को स्पाइस जेट दिल्ली से गग्गल एयरपोर्ट के लिए 13,881 और एयर इंडिया में 21, 373 रुपये वसूल रहा है. 3 नवंबर को भी एयर इंडिया में 21,373 रुपये वसूल रहा है. 4 नवंबर को स्पाइसजेट की टिकट 7,949 और एयर इंडिया की टिकट 10,243 से 12,770 रुपये में मिल रही है. 5 नवंबर को स्पाइसजेट की उड़ान में 13,800 तो एयर इंडिया की उड़ान में 12,776 से 17,698 यात्रियों को चुकाने होंगे. वहीं, इन्वेस्टर्स मीट के दिन भी स्पाइस जेट की उड़ान 20,772 एयर इंडिया की उड़ान के लिए 21,373 रुपये खर्च करने होंगे.
वहीं, 8 नवंबर को स्पाइसजेट में 9,261 तो एयर इंडिया में फ्लाइट में 6,831 से लेकर 10, 243 रुपये किराया देना होगा. वहीं यह किराया कम ज्यादा भी हो सकता है. वहीं, एयर इंडिया गग्गल एयरपोर्ट के मैनेजर मिलन गुरुंग का कहना है कि हवाई सफर की टिकटों को महंगा और सस्ता करना मांग के अनुसार होता है.