ETV Bharat / state

कांगड़ा का बदमाश दिल्ली में गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

author img

By

Published : Jan 10, 2022, 5:11 PM IST

Updated : Jan 10, 2022, 5:32 PM IST

चाणक्यपुरी पुलिस ने इलाके के वाटर फाउंटेन से नोजल और LED लाइट चोरी के मामले में 3 शातिर चोरों सहित दो रिसीवरों को गिरफ्तार (Thief arrested in delhi) किया है. इनकी पहचान हिमाचल प्रदेश कांगड़ा के (Delhi Police arrested Kangra Thief)अमित, लोदी रोड के सुखराम, मुरादाबाद, यूपी के सूरज, मथुरा, यूपी के विजय और ओखला के दानिश के रूप में हुई है.

Delhi Police arrested Kangra Thief
कांगड़ा का बदमाश दिल्ली में गिरफ्तार,

नई दिल्ली : चाणक्यपुरी पुलिस ने इलाके के वाटर फाउंटेन से नोजल और LED लाइट चोरी के मामले में 3 शातिर चोरों सहित दो रिसीवरों को गिरफ्तार (Thief arrested in delhi) किया है. इनकी पहचान हिमाचल प्रदेश कांगड़ा के (Delhi Police arrested Kangra Thief)अमित, लोदी रोड के सुखराम, मुरादाबाद, यूपी के सूरज, मथुरा, यूपी के विजय और ओखला के दानिश के रूप में हुई है. डीसीपी नई दिल्ली, दीपक यादव के अनुसार, इलाके के फाउंटेन से नोजल और LED Light चोरी की शिकायत पर सरकारी संपत्ति की चोरी का मामला दर्ज कर SHO चाणक्यपुरी हरि किशन के नेतृत्व में एसआई अश्विनी कुमार, आशीष, सुभाष, एएसआई बिजेंद्र, हेड कॉन्स्टेबल शिव शंकर और कॉन्स्टेबल प्रेम प्रकाश की टीम का गठन कर आरोपियों की पकड़ के लिए लगाया गया है.



पुलिस टीम ने इलाके के सीसीटीवी फुटेजों की जांच के आधार पर 3 आरोपियों अमित, सुखराम और सूरज को दबोच लिया. पूछताछ में आरोपियों ने वारदात में संलिप्तता की बात स्वीकारते हुए चोरी गए सामानों को स्क्रैप डीलर विजय को बेचने की बात बताई. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने विजय को हिरासत में ले लिया और उसके पास से 17 नोजल और छह LED Lights बरामद कीं. इससे पूछताछ के बिना पर पुलिस ने दानिश को भी दबोच लिया, जिसने विजय से नोजल खरीदा था. इसके पास से 25 नोजल भी बरामद किया गया. विजय, अमित और सुखराम इससे पहले भी इस तरह के मामलों में गिरफ्तार हो चुके हैं. इस मामले में पुलिस सभी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

नई दिल्ली : चाणक्यपुरी पुलिस ने इलाके के वाटर फाउंटेन से नोजल और LED लाइट चोरी के मामले में 3 शातिर चोरों सहित दो रिसीवरों को गिरफ्तार (Thief arrested in delhi) किया है. इनकी पहचान हिमाचल प्रदेश कांगड़ा के (Delhi Police arrested Kangra Thief)अमित, लोदी रोड के सुखराम, मुरादाबाद, यूपी के सूरज, मथुरा, यूपी के विजय और ओखला के दानिश के रूप में हुई है. डीसीपी नई दिल्ली, दीपक यादव के अनुसार, इलाके के फाउंटेन से नोजल और LED Light चोरी की शिकायत पर सरकारी संपत्ति की चोरी का मामला दर्ज कर SHO चाणक्यपुरी हरि किशन के नेतृत्व में एसआई अश्विनी कुमार, आशीष, सुभाष, एएसआई बिजेंद्र, हेड कॉन्स्टेबल शिव शंकर और कॉन्स्टेबल प्रेम प्रकाश की टीम का गठन कर आरोपियों की पकड़ के लिए लगाया गया है.



पुलिस टीम ने इलाके के सीसीटीवी फुटेजों की जांच के आधार पर 3 आरोपियों अमित, सुखराम और सूरज को दबोच लिया. पूछताछ में आरोपियों ने वारदात में संलिप्तता की बात स्वीकारते हुए चोरी गए सामानों को स्क्रैप डीलर विजय को बेचने की बात बताई. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने विजय को हिरासत में ले लिया और उसके पास से 17 नोजल और छह LED Lights बरामद कीं. इससे पूछताछ के बिना पर पुलिस ने दानिश को भी दबोच लिया, जिसने विजय से नोजल खरीदा था. इसके पास से 25 नोजल भी बरामद किया गया. विजय, अमित और सुखराम इससे पहले भी इस तरह के मामलों में गिरफ्तार हो चुके हैं. इस मामले में पुलिस सभी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Last Updated : Jan 10, 2022, 5:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.