ETV Bharat / state

देहरा विकास मंच की 7वीं बैठक आयोजन, कहा: देहरा को जिला बनाने का वादा पूरा करे सरकार

देहरा विकास मंच की सातवीं बैठक उपमंडल तहसील डाडासीबा में वरिष्ठ नेता पुष्पेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में व मंच के वरिष्ठ प्रवक्ता पवन बजरंगी की मौजूदगी में संम्पन हुई. देहरा विकास मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि पिछले कई वर्षों से जनता देहरा को जिला बनाने की मांग करती आ रही है. कई वर्षों तक स्थानीय जनता ने आंदोलन किए, लेकिन सिवाए आश्वासन के कुछ नहीं मिला.

dehra vikas manch
dehra vikas manch
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 8:34 PM IST

देहरा/कांगड़ा: देहरा विकास मंच की सातवीं बैठक उपमंडल तहसील डाडासीबा में वरिष्ठ नेता पुष्पेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में व मंच के वरिष्ठ प्रवक्ता पवन बजरंगी की मौजूदगी में संम्पन हुई. देहरा विकास मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि पिछले कई वर्षों से जनता देहरा को जिला बनाने की मांग करती आ रही है. कई वर्षों तक स्थानीय जनता ने आंदोलन किए, लेकिन सिवाए आश्वासन के कुछ नहीं मिला.

इसी मुद्दे को लेकर डाडासीबा में देहरा विकास मंच की बैठक हुई. इस मौके पर महंत अश्वनी शर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए है कि देहरा को प्रशासनिक जिला का दर्जा दिलाया जाए. देहरा विकास मंच इस विषय को लेकर लगातार लोगों के बीच जा रहा है.

वीडियो

देहरा विकास मंच के संगठन मंत्री सुशील शर्मा ने कहा कि आजतक जितनी भी सरकारें आई हैं, उन्होंने ने देहरा के अस्तित्व को मिटाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है और मौजूदा सरकार भी उसी दिशा में काम कर रही है. सरकार का आधा कार्यकाल समाप्त होने को है, लेकिन धरातल पर विकास शून्य नजर आता है.

अश्वनी शर्मा ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि देहरा अंधेरे में जी रहा है और सरकार बेपरवाह नजर आ रही है. सभी ज्वलन मुद्दों पर नेताओं की चुप्पी चिंताजनक है. वरिष्ठ प्रवक्ता पवन बजरंगी ने कहा कि ये आश्चर्यजनक है कि भाजपा देहरा को जिला बनाने के मुद्दे पर नैतिक स्वीकृति दे चुकी है और भविष्य में भाजपा सरकार बनने पर देहरा को जिला का दर्जा देने का वादा कर चुकी है.

जिलों का विस्तार करने के लिए अगर धन की जरूरत सरकार के सामने आती है, तो संयोग से हमारे सांसद अनुराग ठाकुर भी आज केंद्रीय वित्त मंत्री हैं. हम उनसे गुहार लगाएंगे वो धन की कमी को जरूर पूरा करेंगे, क्योंकि उनके पिता व पूर्व सीएम धूमल का देहरा को जिला बनाने का सपना था.

देहरा विकास मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि देहरा को जिला बनाने की मुहिम को ओर तेज किया जाएगा. पहले चरण में हमनें तहसील मुख्यालयों में बैठकें करके लोगों का समर्थन अर्जित किया है. हमारी सभी बैठकों में लोगों के बीच उत्साह देखने को मिल रहा है.

बहुत जल्द ही हम मंच की टीम खड़ी करने जा रहे हैं. जिसमें तमाम पुराने उपमंडल के लोगों को शामिल किया जाएगा, ताकि इस मुहिम को गांव स्तर पर हर व्यक्ति तक पहुंचाया जा सके. उन्होंने देहरा के उन तमाम शुभचिंतकों को मंच से जुड़ने का आह्वान किया है, जो देहरा को जिला के रूप में देखना चाहते हैं.

पढ़ें: दलाई लामा की जासूसी चिंतनीय, जल्द उचित कदम उठायें सीएम: पूर्व सीएम शांता कुमार

देहरा/कांगड़ा: देहरा विकास मंच की सातवीं बैठक उपमंडल तहसील डाडासीबा में वरिष्ठ नेता पुष्पेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में व मंच के वरिष्ठ प्रवक्ता पवन बजरंगी की मौजूदगी में संम्पन हुई. देहरा विकास मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि पिछले कई वर्षों से जनता देहरा को जिला बनाने की मांग करती आ रही है. कई वर्षों तक स्थानीय जनता ने आंदोलन किए, लेकिन सिवाए आश्वासन के कुछ नहीं मिला.

इसी मुद्दे को लेकर डाडासीबा में देहरा विकास मंच की बैठक हुई. इस मौके पर महंत अश्वनी शर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए है कि देहरा को प्रशासनिक जिला का दर्जा दिलाया जाए. देहरा विकास मंच इस विषय को लेकर लगातार लोगों के बीच जा रहा है.

वीडियो

देहरा विकास मंच के संगठन मंत्री सुशील शर्मा ने कहा कि आजतक जितनी भी सरकारें आई हैं, उन्होंने ने देहरा के अस्तित्व को मिटाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है और मौजूदा सरकार भी उसी दिशा में काम कर रही है. सरकार का आधा कार्यकाल समाप्त होने को है, लेकिन धरातल पर विकास शून्य नजर आता है.

अश्वनी शर्मा ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि देहरा अंधेरे में जी रहा है और सरकार बेपरवाह नजर आ रही है. सभी ज्वलन मुद्दों पर नेताओं की चुप्पी चिंताजनक है. वरिष्ठ प्रवक्ता पवन बजरंगी ने कहा कि ये आश्चर्यजनक है कि भाजपा देहरा को जिला बनाने के मुद्दे पर नैतिक स्वीकृति दे चुकी है और भविष्य में भाजपा सरकार बनने पर देहरा को जिला का दर्जा देने का वादा कर चुकी है.

जिलों का विस्तार करने के लिए अगर धन की जरूरत सरकार के सामने आती है, तो संयोग से हमारे सांसद अनुराग ठाकुर भी आज केंद्रीय वित्त मंत्री हैं. हम उनसे गुहार लगाएंगे वो धन की कमी को जरूर पूरा करेंगे, क्योंकि उनके पिता व पूर्व सीएम धूमल का देहरा को जिला बनाने का सपना था.

देहरा विकास मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि देहरा को जिला बनाने की मुहिम को ओर तेज किया जाएगा. पहले चरण में हमनें तहसील मुख्यालयों में बैठकें करके लोगों का समर्थन अर्जित किया है. हमारी सभी बैठकों में लोगों के बीच उत्साह देखने को मिल रहा है.

बहुत जल्द ही हम मंच की टीम खड़ी करने जा रहे हैं. जिसमें तमाम पुराने उपमंडल के लोगों को शामिल किया जाएगा, ताकि इस मुहिम को गांव स्तर पर हर व्यक्ति तक पहुंचाया जा सके. उन्होंने देहरा के उन तमाम शुभचिंतकों को मंच से जुड़ने का आह्वान किया है, जो देहरा को जिला के रूप में देखना चाहते हैं.

पढ़ें: दलाई लामा की जासूसी चिंतनीय, जल्द उचित कदम उठायें सीएम: पूर्व सीएम शांता कुमार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.