कांगड़ा: कोरोना वायरस को लेकर शासन और प्रशासन की तरफ से लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री से लेकर स्थानीय प्रशासन जनता से घर में रहने का आग्रह कर रहे हैं. देहरा उपमंडल में अभी तक कोरोना वायरस का कोई भी मामला सामने नहीं आया है. जिसका श्रेय स्थानीय जनता को जाता है, जिन्होंने लॉकडाउन का गंभीरता से पालन किया है.
देहरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक होशियार सिंह ने भी जनता से लॉकडाउन के आदेशों का पालन करने का आग्रह किया है. होशियार सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने लिए सोशल डिस्टेंसिंग सबसे बहेतर तरीका है.
विधायक होशियार सिंह ने कहा की जो लोग घर में बैठे हैं, उन्हें अपने खेतों में सब्जियां उगानी चाहिए, जिससे आने वाले समय में सब्जियों और अनाज की कमी न हो. विधायक ने यह भी कहा की जो दिहाड़ीदार मजदूर घर में बेरोजगार होकर बैठे हैं, जल्द ही उन्हें रोजगार मिलना शुरू हो जाएगा.
होशियार सिंह ने कहा कि अभी तक देहरा विधानसभा क्षेत्र के अलावा साथ लगते ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र एवं जसवां-परागपुर क्षेत्र करोना संक्रमण के खतरे से दूर है. जिसका श्रेय यहां की जनता को जाता है.
ये भी पढ़ें: युवा इंजीनियर ने पेश की मानवता की मिसाल, कोरोना संकट में घर पर आयोजित किया रक्तदान शिविर