ज्वालामुखी: पुलिस चौकी रानीताल के क्षेत्र बाथू पुल पर एक टैक्सी ड्राइवर का शव बरामद हुआ है. आशंका जताई जा रही है कि युवक का मर्डर कर लाश को पुल पर फेंका गया है. हालांकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए टाण्डा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है, साथ ही पुलिस इस मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है.
पुलिस मृतक ड्राइवर की गाड़ी को भी अभी तक ढूंढ नहीं पाई है. मृतक युवक की पहचान अश्वनी (32) पुत्र मोहन सिंह निवासी झिकली नौरी तहसील बैजनाथ के रूप में हुई है. मामले की जानकारी देते हुए एएसपी कांगड़ा दिनेश शर्मा ने बताया कि मृतक ने करीब 6 दिन पहले नई टैक्सी खरीदी थी और बीते दिन में साढ़े 11 बजे अपने पिता से फोन पर बात करके कहा था कि वह सवारी छोड़ने जा रहा है. रात को घर न लौटने पर परिजनों ने मृतक से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की. फोन अश्वनी ने न उठाकर दूसरे व्यक्ति ने उठाया. इसपर घर वालों की परेशानी बढ़ गई और उन्होंने पंचायत सदस्यों को सूचित किया. इसके बाद बैजनाथ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई.
आशंका जताई जा रही है कि किराए पर गाड़ी करने वाले व्यक्ति ही उसका मर्डर कर गाड़ी लेकर फरार हो गए. एएसपी कांगड़ा दिनेश शर्मा ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. साथ ही ऊना से डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया है.
पुलिस ने तहकीकात करके बताया है कि युवक को चंडीगढ़ की कोई सवारी मिली थी. अश्वनी की एक बेटी और चार साल का बेटा है. पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है.