देहरा/कांगड़ा: देहरा-गोपीपुर के गांव कस्बा रोड में गुरुवार को एक सैनिक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. मृतक की पहचान इसान राणा निवासी बडूहू के रूप मे हुई है. मृतक की पत्नी हिमाचल पुलिस में है. पुलिस ने मृतक के शव के पास से सुसाइड नोट भी बरामद किया है.
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक ने सुसाइड नोट में लिखा था कि उसने अपने रिश्तेदार की वजह से यह कदम उठाया है. शव के पेड़ से लटके होने की सुचना मिलते ही डीएसपी देहरा रणधीर सिंह राणा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से नीचे उतारा.
डीएसपी देहरा रणधीर राणा ने बताया कि सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. जिन्हें शुक्रवार को देहरा के न्यायालय में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपियों को 14 दिन की न्यायायिक हिरासत में भेज दिया है. मृतक की मां के द्वारा पुलिस को दिए गए बयान में भी उनके करीबी रिश्तेदारों को ही अपने बेटे की मौत का जिम्मेदार ठहराया है.
ये भी पढ़ें: कोरोना संकट से ऑटो चालकों का कारोबार प्रभावित, सरकार से लोन में रियायत देने की मांग