ETV Bharat / state

कांगड़ा में कोरोना का 1 नया मामला, क्वारंटाइन का उल्लंघन करने पर 2 के खिलाफ FIR

author img

By

Published : May 11, 2020, 11:26 PM IST

डीसी राकेश प्रजापति ने जिला में कोरोना की स्थिति को लेकर कहा कि कांगड़ा के उपमंडल के चौंधा में कोरोना पॉजिटिव का एक नया मामला सामने आया है. अब कांगड़ा जिला में कोरोना पॉजिटिव के कुल पांच एक्टिव केस हो गए हैं. साथ ही होम क्वारंटाइन की अवहेलना करने पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

tanda medical college kangra
कांगड़ा में कोरोना का 1 नया मामला

धर्मशालाः डीसी राकेश प्रजापति ने कहा कि कांगड़ा के उपमंडल के चौंधा में कोरोना पॉजिटिव का एक नया मामला सामने आया है. अब कांगड़ा जिला में कोरोना पॉजिटिव के कुल पांच एक्टिव केस हो गए हैं.

कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है और उनके भी सैंपल लिए जाएंगे. डीसी कांगड़ा ने कहा कि जिला के 16 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

डीसी राकेश प्रजापति ने लोगों से अपील की है कि सभी नागरिकों को स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करनी चाहिए. इसके साथ ही अपने गांव या परिवार में बाहरी क्षेत्रों से आने वाले व्यक्तियों के बारे में तुरंत प्रशासन को सूचित करें.

होम क्वारंटीन की उल्लंघना पर दो के खिलाफ मामला

डीसी राकेश प्रजापति ने कहा कि कांगड़ा जिला के खुंडियां के चिल्लागा और बडोह के अप्पर सरूट में होम क्वारंटाइन की अवहेलना करने पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

जानकारी देते हुए डीसी राकेश प्रजापति ने कहा कि बाहरी राज्यों या क्षेत्रों से आए हुए नागरिकों को निर्देश दिए गए हैं कि 28 दिनों तक अपने घरों में रहें और सामाजिक दूरी की पूरी अनुपालना सुनिश्चित करें. इन निर्देशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने का प्रावधान भी किया गया है.

कंटेनमेंट जोन में होम डिलीवरी होगी सुनिश्चितः

डीसी राकेश प्रजापति ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी सुनिश्चित की जाएगी और इसके लिए संबंधित उपमंडलाधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं.

होम डिलीवरी के दौरान भी कोविड-19 प्रोटोकॉल की अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी, सभी हो मास्क पहनाना जरूरी होगा.

इसके साथ ही इन क्षेत्रों में रहने वाले सभी लोगों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना भी अनिवार्य किया गया है, जिससे आसपास के क्षेत्रों में कोरोना सक्रंमितों के बारे में जानकारी हासिल हो सके.

पढ़ेंः COVID-19: कोरोना मरीज के बाल काटने वाले नाई और परिवार की रिपोर्ट आई निगेटिव

धर्मशालाः डीसी राकेश प्रजापति ने कहा कि कांगड़ा के उपमंडल के चौंधा में कोरोना पॉजिटिव का एक नया मामला सामने आया है. अब कांगड़ा जिला में कोरोना पॉजिटिव के कुल पांच एक्टिव केस हो गए हैं.

कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है और उनके भी सैंपल लिए जाएंगे. डीसी कांगड़ा ने कहा कि जिला के 16 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

डीसी राकेश प्रजापति ने लोगों से अपील की है कि सभी नागरिकों को स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करनी चाहिए. इसके साथ ही अपने गांव या परिवार में बाहरी क्षेत्रों से आने वाले व्यक्तियों के बारे में तुरंत प्रशासन को सूचित करें.

होम क्वारंटीन की उल्लंघना पर दो के खिलाफ मामला

डीसी राकेश प्रजापति ने कहा कि कांगड़ा जिला के खुंडियां के चिल्लागा और बडोह के अप्पर सरूट में होम क्वारंटाइन की अवहेलना करने पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

जानकारी देते हुए डीसी राकेश प्रजापति ने कहा कि बाहरी राज्यों या क्षेत्रों से आए हुए नागरिकों को निर्देश दिए गए हैं कि 28 दिनों तक अपने घरों में रहें और सामाजिक दूरी की पूरी अनुपालना सुनिश्चित करें. इन निर्देशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने का प्रावधान भी किया गया है.

कंटेनमेंट जोन में होम डिलीवरी होगी सुनिश्चितः

डीसी राकेश प्रजापति ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी सुनिश्चित की जाएगी और इसके लिए संबंधित उपमंडलाधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं.

होम डिलीवरी के दौरान भी कोविड-19 प्रोटोकॉल की अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी, सभी हो मास्क पहनाना जरूरी होगा.

इसके साथ ही इन क्षेत्रों में रहने वाले सभी लोगों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना भी अनिवार्य किया गया है, जिससे आसपास के क्षेत्रों में कोरोना सक्रंमितों के बारे में जानकारी हासिल हो सके.

पढ़ेंः COVID-19: कोरोना मरीज के बाल काटने वाले नाई और परिवार की रिपोर्ट आई निगेटिव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.