धर्मशालाः डीसी राकेश प्रजापति ने बताया कि कांगड़ा जिला में कोरोना संदिग्धों के 18 सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 17 की निगेटिव रिपोर्ट आई है. जबकि एक सैंपल की फिर से जांच की जाएगी. वहीं, शनिवार को 48 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.
आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध
डीसी राकेश प्रजापति ने कहा कि कांगड़ा जिला की सीमाओं पर आवाजाही को पूर्ण प्रतिबंधित लगाया गया है. कर्फ्यू पास भी विशेष आपात स्थितियों में पूरी जांच पड़ताल के बाद ही ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे.
बिना अनुमति के कोई भी व्यक्ति कांगड़ा जिला की सीमाओं में जंगलों और नदियों से होकर आता हुआ पाया गया, तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं. इसके साथ ही उक्त व्यक्ति को 28 दिनों के लिए क्वारंटाइन भी किया जाएगा.
सामाजिक दूरी को लेकर भी हो रही निगरानी
उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि सामाजिक दूरी और अन्य आदेशों की अनुपालना को लेकर निगरानी कमेटियां गठित की गई हैं और किसी भी स्तर पर आदेशों की अवेहलना करने पर निगरानी कमेटियां त्वरित प्रभाव से आवश्यक कार्रवाई अमल में लाएंगी.
फ्लू के लक्षणों पर भी स्वास्थ्य जांच की कार्य योजना
डीीसी राकेश प्रजापति ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 से प्रभावित लोगों की पहचान के लिए घर-घर जाकर संपर्क किया है. रिपोर्ट में जिन क्षेत्रों में फ्लू, खांसी, जुकाम के ज्यादा मामले पाए गए हैं, उन व्यक्तियों के सैंपल लेने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं.
पढ़ेंः कोरोना कर्फ्यू के दौरान बढ़ा घरेलू हिंसा के आंकड़ा, DGP ने लोगों से की संयम रखने की अपील