ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम कांगड़ा डीसी से की बात, हालातों की ली जानकारी - kangra latest news

उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति के साथ आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कोरोना पर बात की. उपायुक्‍त राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल बैठक में जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं. उपायुक्‍त ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो भी दिशा-निर्देश कोरोना महामारी से निपटने के लिए दिए गए हैं उनकी बखूबी पालना की जाएगी.

kng
फोटो
author img

By

Published : May 18, 2021, 5:18 PM IST

धर्मशालाः उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति के साथ आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात की व जिला कांगड़ा के हालातों की जानकारी प्राप्त की. मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर सहित उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति भी इस कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े. कोरोना संक्रमण रोकने के लिए क्या किया जा सकता है इस पर पीएम मोदी ने संबोधित किया.

पीएम ने दिए जरूरी दिशा निर्देश

उपायुक्‍त राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल बैठक में जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं. उपायुक्त ने कहा कि बैठक में निर्देश दिए गए हैं कि पंचायतों के लोगों को भी कोरोना के खिलाफ मुहिम में ज्यादा से ज्यादा जोड़ा जाए, अलग-अलग इनोवेशन की जाएं, ताकि अलग-अलग तरह की समस्याओं से निपटा जा सके. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने हर जगह 2-2 कार एंबुलेंस शुरू करने की बात भी कही है, ताकि कहीं पर एंबुलेंस की समस्या न खड़ी हो. कार एंबुलेंस शुरू करके ऐसी व्यवस्था बनाई जाए कि जिसमें मरीज को लाया ले जाया जा सके. हर जगह 2-2 कार एंबुलेंस शुरू की जाएं.

बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी ने आशा वर्करों व अन्य निचले स्तर के लोगों के नेटवर्क को मजबूत करने की भी बात कही है. साथ ही यह भी कहा है कि जिन लोगों में कोरोना के लक्षण हैं उनकी जांच करवाई जाए और जो होम आइसोलेशन में हैं, उनका ख्याल रखा जाए.

कोरोना से निपटने के लिए दिए दिशा-निर्देशों की होगी पालना

उपायुक्‍त ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो भी दिशा-निर्देश कोरोना महामारी से निपटने के लिए दिए हैं उनकी बखूबी पालना की जाएगी. कांगड़ा जिले में 36,156 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 11,524 सक्रिय केस हैं. जिला में कोरोना संक्रमण से सबसे ज्‍यादा लोगों की मौत हुई है, अब तक 686 लोग जान गंवा चुके हैं. जिला में 23 हजार से ज्‍यादा मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं. कुछ दिन से मामलों में मामूली गिरावट आई है.

ये भी पढ़ें: सुंदरनगर में लगा प्रदेश का पहला ऑर्गेनिक वेस्ट कन्वर्टर प्लांट, राकेश जम्वाल ने किया शुभारंभ

धर्मशालाः उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति के साथ आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात की व जिला कांगड़ा के हालातों की जानकारी प्राप्त की. मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर सहित उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति भी इस कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े. कोरोना संक्रमण रोकने के लिए क्या किया जा सकता है इस पर पीएम मोदी ने संबोधित किया.

पीएम ने दिए जरूरी दिशा निर्देश

उपायुक्‍त राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल बैठक में जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं. उपायुक्त ने कहा कि बैठक में निर्देश दिए गए हैं कि पंचायतों के लोगों को भी कोरोना के खिलाफ मुहिम में ज्यादा से ज्यादा जोड़ा जाए, अलग-अलग इनोवेशन की जाएं, ताकि अलग-अलग तरह की समस्याओं से निपटा जा सके. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने हर जगह 2-2 कार एंबुलेंस शुरू करने की बात भी कही है, ताकि कहीं पर एंबुलेंस की समस्या न खड़ी हो. कार एंबुलेंस शुरू करके ऐसी व्यवस्था बनाई जाए कि जिसमें मरीज को लाया ले जाया जा सके. हर जगह 2-2 कार एंबुलेंस शुरू की जाएं.

बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी ने आशा वर्करों व अन्य निचले स्तर के लोगों के नेटवर्क को मजबूत करने की भी बात कही है. साथ ही यह भी कहा है कि जिन लोगों में कोरोना के लक्षण हैं उनकी जांच करवाई जाए और जो होम आइसोलेशन में हैं, उनका ख्याल रखा जाए.

कोरोना से निपटने के लिए दिए दिशा-निर्देशों की होगी पालना

उपायुक्‍त ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो भी दिशा-निर्देश कोरोना महामारी से निपटने के लिए दिए हैं उनकी बखूबी पालना की जाएगी. कांगड़ा जिले में 36,156 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 11,524 सक्रिय केस हैं. जिला में कोरोना संक्रमण से सबसे ज्‍यादा लोगों की मौत हुई है, अब तक 686 लोग जान गंवा चुके हैं. जिला में 23 हजार से ज्‍यादा मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं. कुछ दिन से मामलों में मामूली गिरावट आई है.

ये भी पढ़ें: सुंदरनगर में लगा प्रदेश का पहला ऑर्गेनिक वेस्ट कन्वर्टर प्लांट, राकेश जम्वाल ने किया शुभारंभ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.