धर्मशाला: तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा आज अपने स्वास्थ्य जांच के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं. तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा आज सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर गगल एयरपोर्ट से एयर इंडिया की फ्लाइट द्वारा दिल्ली के लिए रवाना हुए. जानकारी के अनुसार तिब्बती आध्यात्मिक नेता 14वें दलाई लामा अपना मेडिकल चेकअप करवाने के लिए दिल्ली गए हैं.
दालई लामा को हुआ सर्दी-जुकाम: बता दें कि लगातार सर्दी-जुकाम के कारण तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा 2 अक्टूबर और 3 अक्टूबर को ताइवानियों के शिक्षण सत्र में भी शामिल नहीं हो पाए थे. जिसके चलते अब वह अपना मेडिकल चेकअप करवाने और इलाज के लिए आज दिल्ली के रवाना हुए हैं. वहीं, कांगड़ा के गगल एयरपोर्ट पर तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए भारी संख्या में उनके अनुयायी पहुंचे.
परिवार सहित मिलने पहुंचे अनुयायी: दलाई लामा के अनुयायी तैंजीन नोरबू ने बताया कि वह अपने परिवार सहित दलाई लामा का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए गगल एयरपोर्ट पर आए हैं. उन्होंने कहा कि वह उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं. आज वह स्वास्थ्य जांच के लिए दिल्ली गए हैं, उनकी कामना है कि वह जल्द से जल्द स्वस्थ होकर दिल्ली से वापस लौटे.
AIIMS में होगा दलाई लामा का मेडिकल चैकअप: तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के निजी सचिव चिमी रिंगजीन ने बताया कि चिंता की कोई बात नहीं है. दलाई लामा आज दिल्ली में एक होटल में रुकेंगे और कल सोमवार को उनका चैकअप ऑल इंडिया मेडिकल इंस्टीट्यूट (AIIMS) दिल्ली में होगा. चिमी ने बताया कि तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा को जुकाम के अलावा अन्य कोई समस्या नहीं है और वह दो से तीन दिन बाद इलाज करवा कर वापस फिर धर्मशाला लौट आएंगे.
ये भी पढ़ें: 2100 KM पैदल सफर कर बोधगया से धर्मशाला पहुंचा तिब्बती बौद्ध भिक्षु, दलाई लामा से मिलने की जताई इच्छा