धर्मशाला: प्रदेश की जयराम सरकार 6 मार्च को बजट पेश करेगी. मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर इस बजट को पेश करेगें. वहीं बजट को लेकर हर वर्ग की उम्मीदें जुड़ी हुई है. वहीं, प्रदेश का सबसे बड़ा मुद्दा और केंद्रीय विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को भी इस बजट से खासी उम्मीदें हैं.
पिछले लंबे से समय से स्थायी कैंपस की मांग कर रहे केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों का कहना है कि पिछले 11 वर्षों से यहां पढ़ने वाले छात्र यही मांग करते हैं कि छात्रों को स्थाई कैंपस मिल सके ताकि पढ़ाई करने में कोई समस्या न हो सके.
छात्रों का कहना है कि 11 साल से प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय अपने कैंपस की लड़ाई लड़ रहा है वहीं, 11 साल के बाद भी आज एक भी ईंट नहीं लगाई जा सकी है. उन्होंने कहा कि यूजीसी की गाइड लाइन भी यहां पूरी नहीं हो पा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार से यही उमीद है कि आने वाले बजट में इस तरफ ध्यान दिया जा सके, ताकि इसका निर्माण हो और यहां पढ़ने वाले छात्रों को स्थायी भवन मिल सके.
केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों का कहना है कि पिछले लंबे समय से मांग कर रहे है, लेकिन प्रदेश सरकार का इस तरफ ध्यान नहीं है. जयराम सरकार जब सता में आई थी तो उसके वादों में केंद्रीय विश्वविद्यालय के निर्माण का मुद्दा भी था, लेकिन पिछले ढाई साल के कार्यकाल में अभी तक सरकार ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया है, जो कि काफी चिंता का विषय है. छात्रों का कहना है कि उम्मीद यही है कि इस बार बजट में विश्विद्यालय के निर्माण की बात कही जाए.
ये भी पढ़ें: 'फिशरमेन कोऑपरेटिव सोसायटी' देहरा में धांधली के आरोप, 40 सालों से एक ही व्यक्ति ले रहा ठेका