ETV Bharat / state

ज्वालाजी से दिल्ली जाने वाली बस में 'सवार' हुई गाय, कड़ी मशक्कत के बाद निकाला बाहर

ज्वालाजी मुख्य बस स्टैंड में ये मामला पेश आने के बाद यहां लोगों का खूब जमाबड़ा लग गया. कई लोगों को मामला पता न होने पर वह किसी से मारपीट हुई है क्या या किसी ने किसी के साथ छेड़छाड़ की है ऐसी अफवाहें फैलाने लगे.

author img

By

Published : May 31, 2019, 9:09 PM IST

बस में चढ़ी गाय को बाहर निकालते लोग

ज्वालामुखीः ज्वालाजी से दिल्ली जाने वाली पथ परिवहन निगम की बस में बैठी सभी सवारियां उस समय डर के मारे नीचे उतर गई, जब बस में सवारियों के बीच गौ माता भी सवार हो गई. बस में गाय के आने के बाद सभी सवारियों में अफरा तफरी मच गई और बस में बैठी सवारियां सीटों पर चढ़कर बाहर की तरफ भागने की कोशिश करने लगी.

cow enter in hrtc bus
बस में चढ़ी गाय को बाहर निकालते लोग

ज्वालाजी मुख्य बस स्टैंड में ये मामला पेश आने के बाद यहां लोगों का खूब जमाबड़ा लग गया. कई लोगों को मामला पता न होने पर वह किसी से मारपीट हुई है क्या या किसी ने किसी के साथ छेड़छाड़ की है ऐसी अफवाहें फैलाने लगे. हालांकि कुछ ही समय मे सभी के सामने ये बात साफ हो गई कि बस के अंदर गाय सवार हो गई है.

बस में चढ़ी गाय को बाहर निकालते लोग

काफी देर तक चली इस भगदड़ के बाद बस के ड्राइवर व कंडक्टर ने हिम्मत कर बस में चढ़ी गाय को बाहर निकालने की कोशिश की. इस बीच लगभग 15 मिनट पहले चलने वाली बस 15 मिनट देरी से दिल्ली के लिए रवाना हुई. इसके चलते सवारियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा.

पढ़ेंः शिमला में 5 साल बाद पारा 30 के पार, शुक्रवार साल का सबसे गर्म दिन

ज्वालामुखीः ज्वालाजी से दिल्ली जाने वाली पथ परिवहन निगम की बस में बैठी सभी सवारियां उस समय डर के मारे नीचे उतर गई, जब बस में सवारियों के बीच गौ माता भी सवार हो गई. बस में गाय के आने के बाद सभी सवारियों में अफरा तफरी मच गई और बस में बैठी सवारियां सीटों पर चढ़कर बाहर की तरफ भागने की कोशिश करने लगी.

cow enter in hrtc bus
बस में चढ़ी गाय को बाहर निकालते लोग

ज्वालाजी मुख्य बस स्टैंड में ये मामला पेश आने के बाद यहां लोगों का खूब जमाबड़ा लग गया. कई लोगों को मामला पता न होने पर वह किसी से मारपीट हुई है क्या या किसी ने किसी के साथ छेड़छाड़ की है ऐसी अफवाहें फैलाने लगे. हालांकि कुछ ही समय मे सभी के सामने ये बात साफ हो गई कि बस के अंदर गाय सवार हो गई है.

बस में चढ़ी गाय को बाहर निकालते लोग

काफी देर तक चली इस भगदड़ के बाद बस के ड्राइवर व कंडक्टर ने हिम्मत कर बस में चढ़ी गाय को बाहर निकालने की कोशिश की. इस बीच लगभग 15 मिनट पहले चलने वाली बस 15 मिनट देरी से दिल्ली के लिए रवाना हुई. इसके चलते सवारियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा.

पढ़ेंः शिमला में 5 साल बाद पारा 30 के पार, शुक्रवार साल का सबसे गर्म दिन


---------- Forwarded message ---------
From: Nitesh Kumar <jminitesh@gmail.com>
Date: Fri, May 31, 2019, 8:41 PM
Subject: न्यूज एंड वीडियो
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>


जब बस में सवार हुई गौमाता, डर से सहमी सवारियां नीचे उतरी 

कड़ी मशक्कत के बाद बस से बाहर निकाली गौमाता
ज्वालाजी से दिल्ली की तरफ जाने बाली थी बस
ज्वालामुखी, 31 मई (नितेश): ज्वालाजी से दिल्ली जाने बाली पथ परिवहन निगम की बस में बैठी सभी सवारियां उस समय डर के मारे नीचे उतर गई जब बस में सवारियों के बीच गौमाता भी सवार हो गई। बस में गौमाता आने के बाद सभी सवारियों में अफरा तफरी मच गई और बस में बैठी सवारियां सीटों पर चढ़कर बाहर की तरफ भागने की कोशिश करने लगी। वहीं ज्वालाजी मुख्य बस स्टैंड में ये मामला पेश आने के बाद यहां लोगों का खूब जमाबड़ा लग गया। कई लोगों को मामला पता न होने पर वह किसी से मारपीट हुई है क्या या किसी ने किसी के साथ छेड़छाड़ की है ऐसी अफवाहें फैलाने लगे। हालांकि कुछ ही समय मे सभी के सामने ये बात पानी की तरह साफ हो गई की बस के अंदर गौमाता सवार हो गई है। इधर, काफी देर तक चली इस भगदड़ के बाद बस के ड्राइवर व कंडक्टर ने हिम्मत कर बस में चढ़ी गौमाता को बाहर निकालने की कोशिश की। इस बीच लगभग 15 मिंट पहले चलने बाली बस 15 मिंट बाद यहां से दिल्ली के लिए रवाना हुई, साथ ही ये बाकया पेश आने के बाद बस में सवार सवारियों को इससे कुछ देर के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इनमे बुजुर्ग व छोटे बच्चों के साथ आई महिलाएं शामिल रही। हालांकि इस बीच बस के ड्राइवर व कंडक्टर को गौमाता को बाहर निकालने में कड़ी मश्क्कत का सामना करना पड़ा। बस में गौमाता सीढ़ियों के सहारे कैसे ऊपर चढ़ गई इस बात को लेकर सभी हैरान है। 

सोशल मीडिया पर भी विडियो बायरल
ज्वालाजी मुख्य बस स्टैंड में हुए वाक्या पेश आने के बाद कुछ लोगों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर भी बायरल कर दिया। तकरीबन 15 सेकेंड के बने इस वीडियो में साफ पता चल रहा है कि बस चालक, परिचालक सहित कुछ लोग गौमाता को बाहर निकालने का प्रयास कर रहे है, लेकिन गौमाता टस से मस नही हो रही है। 
फोटो
1. ज्वालाजी से दिल्ली जाने वाली पथ परिवहन निगम की बस में सवार हुई गौमाता। नितेश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.