देहरा: नगर परिषद देहरा में नवनिर्वाचित पार्षदों के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है. इसके बाद अध्यक्ष पद का चुनाव किया गया, लेकिन अब अध्यक्ष पद पर विवाद खड़ा हो गया है. नवनिर्वाचित पार्षद सुनीता शर्मा ने पत्रकार वार्ता में आरोप लगाया है कि इस बार नगर परिषद देहरा में अध्यक्ष पद सामान्य श्रेणी की महिला के लिए आरक्षित था. इस पद पर सामान्य श्रेणी की महिला को ही अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए था जबकि इस बार फिर ऐसा नहीं हुआ और दूसरे वर्ग से संबंधित पार्षद महिला को अध्यक्ष बनाया गया.
सामान्य श्रेणी के लोगों के साथ अन्याय: सुनीता शर्मा
पार्षद सुनीता शर्मा ने आरोप लगाया कि यदि प्रशासन इस बारे में ठोस निर्णय और जरूरी निर्देश जारी नहीं करता है तो वह कोर्ट जाएंगी. उन्होंने कहा कि ये सामान्य श्रेणी के लोगों के साथ अन्याय है. सुनीता शर्मा ने कहा कि उनका परिवार पिछले 40 सालों से बीजेपी के साथ जुड़ा हुआ है लेकिन इस मसले पर पार्टी ने भी उनका साथ नहीं दिया इसलिए उन्हें मजबूरन कोर्ट का रास्ता चुनना पड़ रहा है.
एसडीएम ने आरोपों को किया खारिज
वहीं, एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर ने इन सभी आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि अध्यक्ष पद समान्य श्रेणी की महिला के लिए आरक्षित है. उन्होंने कहा कि कोई भी महिला अध्यक्ष बन सकती है. उन्होंने कहा कि प्रशासन से जो भी जरूरी निर्देश मिले थे, उसके अनुसार ही अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनने की प्रक्रिया अपनाई गई है.
ये भी पढ़ें- ये दो 22 साल की युवतियां बनीं पंचायत प्रधान, एक है LAW स्टूडेंट और एक रूरल डेवलपमेंट में कर रही PG