धर्मशाला: जोनल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में कोरोना संदिग्ध को भर्ती किया गया है. डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा अस्पताल ने संदिग्ध को जोनल अस्पताल भेजा है. धर्मशाला अस्पताल में संदिग्ध मरीज के सैंपल लिए जा रहे हैं, जिन्हें टांडा मेडिकल कॉलेज भेजा जाएगा और वहां से सैंपल को पुणे स्थित लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा.
जिला में कोरोना संदिग्ध का यह छठा मामला सामने आया है. पहले सामने आए 5 संदिग्ध मरीजों की रिपोट नेगेटिव पाई गई है. कोरोना संदिग्ध जिला कांगड़ा निवासी है, जो कि बुधवार सुबह सिंगापुर से बैंगलोर पहुंचा था और वहां से दिल्ली होते हुए वीरवार सुबह कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचा. एयरपोर्ट पर की गई स्क्रीनिंग के बाद उसे टांडा मेडिकल कॉलेज भेजा गया था, जहां से उसे जोनल अस्पताल भेज दिया गया.
वहीं, जोनल अस्पताल धर्मशाला के मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ. दिनेश महाजन ने पुष्टि करते हुए बताया कि सिंगापुर से आए जिला कांगड़ा निवासी व्यक्ति को टांडा मेडिकल कॉलेज से धर्मशाला अस्पताल भेजा गया है, जिसे धर्मशाला में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. संदिग्ध मरीज के सैंपल लिए जा रहे हैं, जिन्हें टांडा मेडिकल कॉलेज भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें: COVID-19 को लेकर लोगों में खौफ, देखिए धर्मशाला के हालात