धर्मशाला: दुनिया भर में कोरोना वायरस एक घातक महामारी बनी हुई है. प्रदेश में भी अभी हालात सामान्य नहीं हुए है, लेकिन जिला कांगड़ा के लिए राहत की खबर आई है. जिला में कोरोना पॉजिटिव पाए गए 10 बच्चों में से 6 बच्चों ने कोरोना से जंग जीत ली है. 6 बच्चे स्वस्थ होकर अपने घरों को जा चुके है. इन 6 बच्चों ने 9 से 16 दिनों में कोरोना को मात दी है. इनकी आयु दो साल से लेकर 11 वर्ष तक है.
कोरोना पॉजिटिव पाए गए ये बच्चे अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं और अपने घर में परिवार के साथ खुशी से रह रहे हैं. वहीं, अभी भी चार छोटे बच्चे कोरोना से लड़ रहे हैं. उपचाराधीन मासूमों में दो सात-सात माह के लड़के और लड़कियां अभी भी कोरोना से जंग लड़ रहे हैं.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कि 7 महीने के दोनों शिशु पूरी तरह से स्वस्थ हैं. उनमें किसी भी तरह का कोई लक्षण नहीं हैं. इसलिए डरने की कोई बात नहीं है. उन्होंने बताया कि जिला में राहत की बात यह भी है कि कांगड़ा में कोरोना पॉजिटिव पाए गए 2 महीने से लेकर 78 वर्ष तक की उम्र के मरीज जल्द ही इस महामारी से रिकवर हो रहे हैं.
बता दें कि कांगड़ा में छोटे बच्चों ने 9 से लेकर 16 दिनों में ही कोरोना को मात दे दी है, जिसमें जयसिंहपुर के 11 साल के बच्चे ने 10 दिनों में ही कोरोना से जंग जीत ली थी. वहीं, जयसिंहपुर के 8 वर्ष के बच्चे ने भी 15 दिनों में कोरोना को हरा दिया. साथ ही पालमपुर के 7 वर्षीय मासूम ने 16 दिन, बैजनाथ के 6 साल के बच्चे ने 9 दिनों में कोरोना को मात दी है. इसके अलावा नूरपुर के 9 साल के बच्चे ने 14 दिन और सोमवार को नूरपुर के दो साल के शिशु ने कोरोना से जंग जीत ली है.
ये भी पढ़ें: कांगड़ा में कोरोना के 2 नए पॉजिटिव मामले, 12 मरीज हुए स्वस्थ्य