ETV Bharat / state

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत धर्मशाला में HRTC की मॉडर्न वर्कशॉप का निर्माण कार्य शुरू - Dharamshala news hindi

धर्मशाला में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत एचआरटीसी की मॉडर्न वर्कशॉप का निर्माण शुरू हो चुका है. दो मंजिला वर्कशॉप में निचली मंजिल में जहां डीजल बसों की मरम्मत की जाएगी वहीं, ऊपरी मंजिल पर इलेक्ट्रिक बसों की व्यवस्था रहेगी. पढ़ें पूरी खबर...(HRTC Workshop Dharamshala)

HRTC Workshop Dharamshala
HRTC Workshop Dharamshala
author img

By

Published : Dec 18, 2022, 1:57 PM IST

वीडियो.

धर्मशाला: स्मार्ट सिटी धर्मशाला में 20 कनाल भूमि पर 13 करोड़ रुपये की लागत से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत एचआरटीसी की मॉडर्न वर्कशॉप का निर्माण शुरू हो चुका है. दो मंजिला वर्कशॉप में निचली मंजिल में जहां डीजल बसों की मरम्मत की जाएगी वहीं, ऊपरी मंजिल पर इलेक्ट्रिक बसों की व्यवस्था रहेगी. मॉडर्न वर्कशॉप में ड्राइविंग स्कूल, रेस्ट रूम की भी व्यवस्था होगी. जबकि वर्तमान में वर्कशॉप के अंत में स्थित पेट्रोल पंप भी बीच में लाया जाएगा. यही नहीं वर्तमान में वर्कशॉप में निर्मित शैड को हटाकर यहां पर पार्किंग विकसित की जाएगी. (HRTC Workshop Dharamshala)

एक साथ हो सकेगी 20 बसों की मरम्मत: एचआरटीसी वर्कशॉप के आसपास की कुल भूमि 40 कनाल से अधिक है, जिसमें से 20 कनाल भूमि पर वर्कशॉप का निर्माण किया जा रहा है. दो मंजिला वर्कशॉप की निचली मंजिल में 20 बसों के लिए जगह बनाई जाएगी. जहां उनकी मैंटेनेंस की जा सके. ऊपरी मंजिल में इलेक्ट्रिकल बसों की व्यवस्था होगी. पुराने शैड को हटाकर पार्किंग बनाई जाएगी. ड्राइविंग स्कूल, रेस्ट रूम, ड्राइवर डयूटी इंचार्ज, उनके लिए कमरे बनाए जाएंगे. विभिन्न ट्रेडस के मैकेनिक के बैठने की व्यवस्था, कैंटीन सुविधा भी रहेगी

एचआरटीसी के डीडीएम पंकज चड्डा ने कहा कि एचआरटीसी धर्मशाला की मॉडर्न वर्कशॉप का निर्माण 13 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है. इसमें दो मंजिलें होंगी, जिसकी मंजिल में डीजल बसें होंगी, जबकि ऊपरी मंजिल में इलेक्ट्रिकल बसों की व्यवस्था होगी. कैंटीन, ड्राइविंग स्कूल, रेस्ट रूम भी बनाए जाएंगे. इसी के साथ इलेक्ट्रिकल बसों के लिए 6 चार्जिंग प्वाइंट भी बनाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर में सीमेंट प्लांट विवाद गहराया, ऑपरेटरों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

वीडियो.

धर्मशाला: स्मार्ट सिटी धर्मशाला में 20 कनाल भूमि पर 13 करोड़ रुपये की लागत से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत एचआरटीसी की मॉडर्न वर्कशॉप का निर्माण शुरू हो चुका है. दो मंजिला वर्कशॉप में निचली मंजिल में जहां डीजल बसों की मरम्मत की जाएगी वहीं, ऊपरी मंजिल पर इलेक्ट्रिक बसों की व्यवस्था रहेगी. मॉडर्न वर्कशॉप में ड्राइविंग स्कूल, रेस्ट रूम की भी व्यवस्था होगी. जबकि वर्तमान में वर्कशॉप के अंत में स्थित पेट्रोल पंप भी बीच में लाया जाएगा. यही नहीं वर्तमान में वर्कशॉप में निर्मित शैड को हटाकर यहां पर पार्किंग विकसित की जाएगी. (HRTC Workshop Dharamshala)

एक साथ हो सकेगी 20 बसों की मरम्मत: एचआरटीसी वर्कशॉप के आसपास की कुल भूमि 40 कनाल से अधिक है, जिसमें से 20 कनाल भूमि पर वर्कशॉप का निर्माण किया जा रहा है. दो मंजिला वर्कशॉप की निचली मंजिल में 20 बसों के लिए जगह बनाई जाएगी. जहां उनकी मैंटेनेंस की जा सके. ऊपरी मंजिल में इलेक्ट्रिकल बसों की व्यवस्था होगी. पुराने शैड को हटाकर पार्किंग बनाई जाएगी. ड्राइविंग स्कूल, रेस्ट रूम, ड्राइवर डयूटी इंचार्ज, उनके लिए कमरे बनाए जाएंगे. विभिन्न ट्रेडस के मैकेनिक के बैठने की व्यवस्था, कैंटीन सुविधा भी रहेगी

एचआरटीसी के डीडीएम पंकज चड्डा ने कहा कि एचआरटीसी धर्मशाला की मॉडर्न वर्कशॉप का निर्माण 13 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है. इसमें दो मंजिलें होंगी, जिसकी मंजिल में डीजल बसें होंगी, जबकि ऊपरी मंजिल में इलेक्ट्रिकल बसों की व्यवस्था होगी. कैंटीन, ड्राइविंग स्कूल, रेस्ट रूम भी बनाए जाएंगे. इसी के साथ इलेक्ट्रिकल बसों के लिए 6 चार्जिंग प्वाइंट भी बनाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर में सीमेंट प्लांट विवाद गहराया, ऑपरेटरों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.