धर्मशाला/कांगड़ा: कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता डॉ. राजेश शर्मा ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अपनी असफलताओं की भड़ास भाजपा सरकार कोरोना वॉरियर्स पर निकाल रही है.
अफसरों को धमकाना बीजेपी नेताओं की परंपरा: कांग्रेस प्रवक्ता
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सोशल मीडिया में फतेहपुर से भाजपा के पूर्व सांसद कृपाल परमार और स्थानीय बीएमओ के बीच बातचीत का एक ऑडियो क्लिप वायरल हुआ है. इस ऑडियो क्लिप में भाजपा नेता बीएमओ फतेहपुर को फोन पर धमकियां और गालियां दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि असभ्य भाषा का इस्तेमाल करना, गालियां देना और ईमानदार अफसरों को धमकाना भाजपा नेताओं की परंपरा है.
जल्द कार्रवाई की मांग
डॉ. राजेश ने कहा कि फतेहपुर से भाजपा नेता कृपाल परमार जयराम सरकार में किसी भी ओहदे पर नहीं है. ऐसे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बताएं कि कृपाल परमार किस हैसियत से फतेहपुर के अफसरों को धमका रहे हैं. बिना सरकारी ओहदे के अफसरों से सरकारी डिटेल कैसे मांग रहे हैं. अभद्र भाषा का प्रयोग कर भाषा की मर्यादा को भूल रहे हैं. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता डॉ. राजेश शर्मा ने भाजपा नेता कृपाल परमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें- कोरोना कर्फ्यू: नालागढ़ प्रशासन ने बढ़ाई सख्ती, डीएसपी ने संभाला मोर्चा