धर्मशाला: नगर निगम चुनावों में जीत हासिल करने के लिए कांग्रेस ने कदमताल शुरू कर दी है. नगर निगम के सभी 17 वार्डों में कांग्रेस ने अपने पर्यवेक्षक भी नियुक्त कर दिए हैं. इन पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के बाद कांग्रेस नगर निगम के चुनाव के लिए अपने चेहरे भी तय करेगी. इसी बात को ध्यान में रखते हुए धर्मशाला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने मीटिंग कर धर्मशाला नगर निगम के 17 वार्डों के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है.
पूरी तैयारी के साथ नगर निगम चुनाव में उतरेगी कांग्रेस
ये सभी पर्यवेक्षक एक हफ्ते के अंदर अपने वार्डों की ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को रिपोर्ट सौंपेंगे, उसके सभी वार्डों से कांग्रेस पार्टी में ऐसे नामों के ऊपर गौर किया जाएगा जो अपने अपने वार्ड से नगर निगम चुनाव में जीत कर आ सकते हैं. उक्त रिपोर्ट को शीर्ष नेतृत्व से चर्चा करके कांग्रेस पार्टी पूरे दम खम के साथ नगर निगम चुनाव में उतरेगी.
17 वार्डों में कांग्रेस जीत के लिए आश्वस्त
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनीत धीमान ने बताया इस बार भी पहले की तरह नगर निगम पर कांग्रेस का ही कब्जा होगा, क्योंकि जो भी काम नगर निगम में हुए हैं वह कांग्रेस पार्टी की देन है. उन्होंने कहा कि धर्मशाला में नगर निगम बनाना, स्मार्ट सिटी लाना और विकास कार्यों के लिए धनराशि मुहैया करवाना. यह सब कार्य तत्कालीन शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा के कार्यकाल के दौरान हुए हैं. उन्होंने कहा की जनता उनके कामों को भूली नहीं है. यही कारण है कि कांग्रेस पूरी तरह आश्वस्त है कि 17 वार्डों में कांग्रेस जीत दर्ज करके इतिहास बनाएगी.
धर्मशाला बीडीसी में कांग्रेस का परचम
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव, पूर्व शहरी विकास मंत्री एवं पूर्व विधायक धर्मशाला सुधीर शर्मा का कहना है कि धर्मशाला बीडीसी में कांग्रेस ने अपना परचम पूरी तरह से लहराया है. अब नगर निगम के चुनाव में भी कांग्रेस पूरी तरह से काबिज होगी. भाजपा भले ही जो रणनीति तैयार कर ले, लेकिन नगर निगम में पहले भी कांग्रेस का कब्जा था और इस बार भी कांग्रेस ही बाजी मारेगी.
नगर निगम धर्मशाला पर कब्जा जमाएगी कांग्रेस
शर्मा ने कहा कि धर्मशाला में किए गए विकास के दम पर और नगर निगम धर्मशाला के गठन के लाभ के बलबूते कांग्रेस फिर से नगर निगम धर्मशाला पर अपना कब्जा जमाएगी. पूर्व मंत्री ने कहा कि इसके अलावा कांग्रेस प्रदेश के अन्य नगर निगमों में भी जीत हासिल करेगी और लोग कांग्रेस के पक्ष में मतदान करेंगे. बैठक में धर्मशाला ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष विनीत धीमान ने कार्यकर्ताओं को नगर निगम धर्मशाला के 17 वार्डो में पर्यवेक्षक के रूप में जिम्मेवारियां सौंपी.
ये भी पढ़ें- कुल्लू और लाहौल-स्पीति मौसम ने ली करवट, 5 फरवरी तक अटल टनल सैलानियों के लिए बंद