ETV Bharat / state

कोरोना काल में पूरी तरफ असफल रही सरकार, भ्रष्टाचार में नहीं छोड़ी कोई कसर: दीपक शर्मा - भू-माफिया

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक शर्मा ने सरकार पर हमला बोला है. दीपक शर्मा ने कहा कि सीएम केवल समय काट रहे हैं. केवल मात्र सिराज का ही विकास करवा रहे हैं. बीजेपी सरकार कोरोना काल के दौरान पूरी तरह असफल साबित हुई है.

spokesperson from congress
वरिष्ठ प्रवक्ता दीपक शर्मा
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 9:02 PM IST

पालमपुरः प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता दीपक शर्मा ने कहा कि वर्तमान बीजेपी सरकार कोरोना काल के दौरान पूरी तरह असफल साबित हुई. बीजेपी ने जनता को अपने हाल पर छोड़ कर, गैर जिम्मेदाराना तरीके के सरकार चलाई. भ्रष्टाचार में कोई कमी नहीं छोड़ी गई.

भ्रष्टाचार में डूबी भाजपा सरकार

सरकार अवसर ढूंढती रही व भ्रष्टाचार करती रही. प्रदेश अध्यक्ष को इस्तीफा देना पड़ा, स्वास्थ्य निदेशक को जेल जाना पड़ा. सरकार ने मात्र इतना कहा कि जांच करवाएंगे, पांच महीने में भी विजिलेंस को जांच के लिए अभियोजन की मंजूरी नहीं दी.

वीडियो.

5 हजार करोड़ का अवैध खनन

दीपक शर्मा ने कहा कि इन घोटालों में जो संलिप्त हैं. उनको चार दिन पहले पदोन्नति दे दी गई. सरकार के पास कोई इच्छा शक्ति नहीं है. सरकार माफिया के चंगुल में फंस चुकी है. 35 करोड़ के खैर नैना देवी बीट में काटकर बाहरी राज्यों की कत्था फैक्ट्रियों में भेजा गया. 5 हजार करोड़ का अवैध खनन हर वर्ष हो रहा है. भू माफिया में मंत्री भी संलिप्त नजर आ रहे हैं. शर्मा ने कहा कि बीजेपी सरकार कुल मिलाकर माफिया की सरकार बन चुकी है. अब मेडिकल माफिया भी सक्रिय हो चुका है. मास्क, सेनिटाइजर व वेंटिलेटर तक की घटिया खरीद की गई है.

मात्र सिराज का विकास करवा रहे सीएम

सीएम केवल समय काट रहे हैं. केवल मात्र सिराज का ही विकास करवा रहे हैं. सरकार जनसमस्याओं के प्रति गम्भीर नहीं है. तथ्यों से परे जनता को सीएम गुमराह कर रहे हैं. पंचायत चुनाव में सत्तासीन सरकार ने चुने हुए लोगों को खरीदकर तथा डरा धमकाकर अपने पक्ष में करने की कोशिश की है. जिसका फल बीजेपी को मिल जाएगा.

जनहित के मुद्दों पर सरकार को घेर रही कांग्रेस

उन्होंने कहा कि हर रोज कांग्रेस जनहित के मुद्दों पर सरकार को जगाती आई है. प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर के नेतृत्व में कांग्रेस पूरे प्रदेश में एकजुटता से कार्य कर रही है. शर्मा ने कहा कि 10 फरवरी को कांग्रेस ब्लॉक स्तर पर, 20 फरवरी को जिला स्तर पर तथा 25 फरवरी को सोलन में राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन आयोजित करेगी.

ये लोग रहे मौजूद

दीपक शर्मा ने कहा कि भाजपा के अंदर सत्ता संघर्ष के चलते बहुत जल्द बड़ा विस्फोट होने वाला है. इस मौके पर उनके साथ गोकुल बुटेल सयुंक्त सचिव अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, ऋषव पांडव प्रदेश कांग्रेस सचिव, सचिव माधव सूद व शगुन दत्त शर्मा आदि कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ेंः- उत्तराखंड में हुए जल तांडव में रामपुर के 7 युवक लापता, परिजनों की प्रशासन से उन्हें ढूंढने की मांग

पालमपुरः प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता दीपक शर्मा ने कहा कि वर्तमान बीजेपी सरकार कोरोना काल के दौरान पूरी तरह असफल साबित हुई. बीजेपी ने जनता को अपने हाल पर छोड़ कर, गैर जिम्मेदाराना तरीके के सरकार चलाई. भ्रष्टाचार में कोई कमी नहीं छोड़ी गई.

भ्रष्टाचार में डूबी भाजपा सरकार

सरकार अवसर ढूंढती रही व भ्रष्टाचार करती रही. प्रदेश अध्यक्ष को इस्तीफा देना पड़ा, स्वास्थ्य निदेशक को जेल जाना पड़ा. सरकार ने मात्र इतना कहा कि जांच करवाएंगे, पांच महीने में भी विजिलेंस को जांच के लिए अभियोजन की मंजूरी नहीं दी.

वीडियो.

5 हजार करोड़ का अवैध खनन

दीपक शर्मा ने कहा कि इन घोटालों में जो संलिप्त हैं. उनको चार दिन पहले पदोन्नति दे दी गई. सरकार के पास कोई इच्छा शक्ति नहीं है. सरकार माफिया के चंगुल में फंस चुकी है. 35 करोड़ के खैर नैना देवी बीट में काटकर बाहरी राज्यों की कत्था फैक्ट्रियों में भेजा गया. 5 हजार करोड़ का अवैध खनन हर वर्ष हो रहा है. भू माफिया में मंत्री भी संलिप्त नजर आ रहे हैं. शर्मा ने कहा कि बीजेपी सरकार कुल मिलाकर माफिया की सरकार बन चुकी है. अब मेडिकल माफिया भी सक्रिय हो चुका है. मास्क, सेनिटाइजर व वेंटिलेटर तक की घटिया खरीद की गई है.

मात्र सिराज का विकास करवा रहे सीएम

सीएम केवल समय काट रहे हैं. केवल मात्र सिराज का ही विकास करवा रहे हैं. सरकार जनसमस्याओं के प्रति गम्भीर नहीं है. तथ्यों से परे जनता को सीएम गुमराह कर रहे हैं. पंचायत चुनाव में सत्तासीन सरकार ने चुने हुए लोगों को खरीदकर तथा डरा धमकाकर अपने पक्ष में करने की कोशिश की है. जिसका फल बीजेपी को मिल जाएगा.

जनहित के मुद्दों पर सरकार को घेर रही कांग्रेस

उन्होंने कहा कि हर रोज कांग्रेस जनहित के मुद्दों पर सरकार को जगाती आई है. प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर के नेतृत्व में कांग्रेस पूरे प्रदेश में एकजुटता से कार्य कर रही है. शर्मा ने कहा कि 10 फरवरी को कांग्रेस ब्लॉक स्तर पर, 20 फरवरी को जिला स्तर पर तथा 25 फरवरी को सोलन में राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन आयोजित करेगी.

ये लोग रहे मौजूद

दीपक शर्मा ने कहा कि भाजपा के अंदर सत्ता संघर्ष के चलते बहुत जल्द बड़ा विस्फोट होने वाला है. इस मौके पर उनके साथ गोकुल बुटेल सयुंक्त सचिव अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, ऋषव पांडव प्रदेश कांग्रेस सचिव, सचिव माधव सूद व शगुन दत्त शर्मा आदि कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ेंः- उत्तराखंड में हुए जल तांडव में रामपुर के 7 युवक लापता, परिजनों की प्रशासन से उन्हें ढूंढने की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.