धर्मशाला: जिला मुख्यालय धर्मशाला में कांग्रेस ने रविवार को बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के खिलाफ केंद्र और प्रदेश सरकार पर हमला बोला. जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर विशेष रूप से उपस्थित रहे, वहीं जिला से संबंधित वरिष्ठ नेताओं ने भी उपस्थिति दर्ज करवाई.
इस दौरान केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने नगर निगम कार्यालय से डीसी ऑफिस तक गले में प्लाज की मालाएं डालकर और थालियां बजाते हुए मार्च निकाला. डीसी ऑफिस पहुंचने पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
इस दौरान कांगड़ा के विधायक पवन काजल, पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल, पूर्व सांसद चौधरी चंद्र कुमार, पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि विपक्ष का काम सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करना है, हमारा संघर्ष अंजाम तक पहुंचेगा. हम भाजपा की नकल नहीं कर रहे.
हम झूठ, फरेब या चरित्रहनन की राजनीति नहीं करते. कांग्रेस पार्टी एकजुट है यह हमने दिखाया है. बड़ी पार्टी में छोटे-मोटे मतभेद चलते हैं, आज जो नारे लग रहे हैं, वो दर्शाते हैं कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं में कितना उत्साह है.
कुलदीप राठौर ने कहा कि नारेबाजी को मैं सकारात्मक दृष्टि से देखता हूं. धर्मशाला चुनाव इसलिए हारे क्योंकि अंतिम समय में नया प्रत्याशी देना पड़ा था. हम भाजपा से नहीं, बल्कि सरकार से हारे हैं, हमने सरकार को दिन में तारे दिखाए हैं, जबकि सरकार ने धनबल का प्रयोग किया. आगामी दिनों में हम ब्लाक स्तर पर प्रदर्शन करेंगे और आने वाले दिनों में कांग्रेस जुझारू संगठन में नजर आएगी.
कुलदीप राठौर ने कहा कि इन्वेस्टर मीट में केंद्रीय मंत्री को नहीं बुलाया गया. सीएम के गृह जिला 80 वर्षीय वृद्धा से जो व्यवहार किया गया है, वो निंदनीय है, हम मांग करते हैं कि आरोपियों पर कार्रवाई हो. इन्वेस्टर मीट मेला बनकर रह गई, इसका फायदा होने वाला नहीं है.
पूर्व मंत्री एवं एआईसीसी सचिव सुधीर शर्मा ने कहा कि आज के प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने दिखा दिया कि उनमें कितना उत्साह है. कार्यकर्ताओं द्वारा अपने नेताओं के पक्ष में नारेबाजी को लेकर सुधीर ने कहा कि गुटबाजी नहीं है, बल्कि कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं. मतभेद हो सकते हैं, लेकिन गुटबाजी नहीं है.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस के सवालों का CM जयराम ने दिया करारा जवाब, बोले- सकारात्मक चश्मे से देखें प्रदेश का विकास