फतेहपुर/कांगड़ा: कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने फतेहपुर से पार्टी प्रत्याशी भवानी सिंह पठानिया के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान राजेंद्र राणा ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला.
कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने फतेहपुर की अनदेखी की है. चार साल के अपने कार्यकाल में राज्य सरकार यहां कोई विकास कार्य नहीं कर सकी है, जिससे यहां की जनता में रोष है. यहां की जनता को अब बीजेपी पर भरोसा नहीं रहा. कांग्रेस के प्रति उपचुनावों में जनता में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.
राणा ने कहा कि लगातार उपचुनावों के दौर में भी रोज बढ़ रही महंगाई ने जनता को गन्ने की तरह निचोड़ कर रख दिया है. किसान परेशान हैं, कानून-व्यवस्था का जनाजा निकला हुआ है. फतेहपुर में बीजेपी के चार साल बीत जाने के बावजूद धरातल पर सरकार नाम की कोई चीज नहीं दिखी है. फतेहपुर का जो भी विकास हुआ है. वह स्वर्गीय सुजान सिंह पठानिया के कार्यकाल में ही हुआ है. ऐसे में बीजेपी फतेहपुर में किस मुंह से वोट मांग रही है.
राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि उन्होंने विकास की झड़ी लगा दी है, लेकिन उस झड़ी की कोई लड़ी फतेहपुर में देखने को नहीं मिल रही है. विधायक राणा की टीम ने 25 अक्टूबर सोमवार को समलेट, फतेहपुर, रियाली, राजा का तलाब, खेर, रेहान आदि क्षेत्रों में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष चुनाव प्रचार किया.