पालमपुर: विधायक आशीष बुटेल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने झूठ की सारी सीमाओं को पार कर दिया है. बीजेपी ने जनता को गुमराह करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. बुटेल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने धर्मशाला को प्रदेश की शीतकालीन राजधानी घोषित किया था, लेकिन अभी तक सत्ता में आए प्रदेश भाजपा सरकार यह नोटिफिकेशन जनता के सामने नहीं ला पाई है ना ही कोई जवाब इस बारे दे पाई है.
वहीं, उन्होंने कहा कि लोकसभा व विधानसभा इलेक्शन के समय भाजपा ने जनता को यह कहकर गुमराह किया है कि प्रदेश में करोड़ों के बजट से नए राजमार्ग बनाए जा रहे हैं, जबकि अभी तक किसी भी राजमार्ग की डीपीआर तक तैयार नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि अब तो नितिन गडकरी ने साफ कर दिया है कि अभी तक इस बारे में कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है.
आशीष बुटेल ने कहा कि प्रदेश में सरकार के पैसे का जमकर दुरुपयोग सत्तासीन सरकार के नुमाइंदे कर रहे हैं. बुटेल ने कहा कि अब जनता भी भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने को तैयार है. जब कोरोना पांव पसार रहा था, तो पालमपुर में रोटरी की बैठक को रद्द किया गया था, लेकिन पांवटा साहिब में भाजपा की बैठक चल रही थी.
बुटेल ने कहा कि लॉक डाउन किया तो हिमाचलियों को बाहर से आने पर रोका गया. अफसरों के बच्चे और बड़े लोगों को सरकार खुद लेकर आई. प्रदेश में सरकार की लापरवाही से कोरोना का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. पहली मई को एक मामला था, लेकिन अब प्रदेश में 490 मामले आ चुके हैं.
बुटेल ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार का भ्रष्टाचार पर कोई लगाम नहीं है. कोरोना काल मे भी लूट खसूट में सरकार ने कोई कमी नहीं छोड़ी है. बुटेल ने कहा कि यहां कोरोना के विरुद्ध लड़ाई लड़ी जा रही थी, वहीं सरकार के कुछ अफसर व सरकार के नुमाइंदे कमाई कर रहे थे. पीपीपी किट घोटाला, सेनिटाइजर घोटाला किया जा रहा था.