ETV Bharat / state

गग्गल एयरपोर्ट विस्तारीकरण पर बंटी कांग्रेस, विस्थापितों को दिया जाए उचित मुआवजा- विप्लव ठाकुर - पोंग डैम

गग्गल एयरपोर्ट विस्तारीकरण मामले में परिवहन मंत्री जीएस बाली के बाद कांग्रेस राज्यसभा सांसद विप्लव ठाकुर ने भी समर्थन जताया है. विप्लव ठाकुर ने कहा कि विस्तारीकरण से युवाओं को रोजगार मिलेगा और कांगड़ा की आर्थिकी बढ़ेगी.

expansion of Gagal Airport
गगल एयरपोर्ट विस्तारीकरण पर बंटी कांग्रेस.
author img

By

Published : Feb 23, 2020, 3:37 PM IST

कांगड़ा: गग्गल एयरपोर्ट विस्तारीकरण का कांग्रेस की ओर से विरोध किया जा रहा है, लेकिन इस विरोध के बीच कांग्रेस बंटी हुई नजर आ रही है. एक ओर कांगड़ा के कांग्रेसी विधायक एयरपोर्ट विस्तार का विरोध कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर पार्टी के वरिष्ठ नेता विस्तारीकरण का समर्थन कर रहे हैं. पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली के बाद राज्यसभा सांसद विप्लव ठाकुर ने एयरपोर्ट विस्तार का समर्थन किया है.

विप्लव ठाकुर ने कहा कि यह विस्तार होना चाहिए और विस्तार कांगड़ा के हक में है. इससे कांगड़ा को फायदा ही होगा. उन्होंने कहा कि इससे कांगड़ा की आर्थिकी बढ़ेगी और पर्यटन क्षेत्र में सुस्ती भी ठीक होगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विस्थापन किए जा रहे लोगों को सही जगह बसाया जाए और उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए.

वीडियो रिपोर्ट.

विप्लव ठाकुर ने कहा कि पोंग डैम के लिए लोग राष्ट्रहित में विस्थापित हुए थे, लेकिन उन्हें उचित मुआवजा नहीं मिल पाया. केंद्र और प्रदेश सरकार को देखना चाहिए की गग्गल और उसके आसपास के इलाकों से विस्थापित होने वाले लोग पोंग विस्थापितों की तरह दर-दर की ठोकरें ना खाएं. उन्होंने कहा कि विस्थापितों की जद में आने वाले व्यापारिक संस्थानों को सरकार की ओर से अलग से टाउनशिप का मुहैया करवाई जानी चाहिए.

राज्यसभा सांसद विप्लव ठाकुर ने कहा कि इस विस्तार से युवाओं को रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा कि वह संसद में कई बार हवाई किराए को लेकर सवाल उठा चुकी हैं, लेकिन सरकार का जवाब हर बार यही रहता है कि जब तक हिमाचल में बड़ा हवाई अड्डा नहीं बनेगा तब तक टिकट के दाम कैसे कम होंगे.

ये भी पढ़ें: जान जोखिम में डालकर पुलिया से गुजर रहे लोग, 1 साल बाद भी नहीं हुई मरम्मत

कांगड़ा: गग्गल एयरपोर्ट विस्तारीकरण का कांग्रेस की ओर से विरोध किया जा रहा है, लेकिन इस विरोध के बीच कांग्रेस बंटी हुई नजर आ रही है. एक ओर कांगड़ा के कांग्रेसी विधायक एयरपोर्ट विस्तार का विरोध कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर पार्टी के वरिष्ठ नेता विस्तारीकरण का समर्थन कर रहे हैं. पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली के बाद राज्यसभा सांसद विप्लव ठाकुर ने एयरपोर्ट विस्तार का समर्थन किया है.

विप्लव ठाकुर ने कहा कि यह विस्तार होना चाहिए और विस्तार कांगड़ा के हक में है. इससे कांगड़ा को फायदा ही होगा. उन्होंने कहा कि इससे कांगड़ा की आर्थिकी बढ़ेगी और पर्यटन क्षेत्र में सुस्ती भी ठीक होगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विस्थापन किए जा रहे लोगों को सही जगह बसाया जाए और उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए.

वीडियो रिपोर्ट.

विप्लव ठाकुर ने कहा कि पोंग डैम के लिए लोग राष्ट्रहित में विस्थापित हुए थे, लेकिन उन्हें उचित मुआवजा नहीं मिल पाया. केंद्र और प्रदेश सरकार को देखना चाहिए की गग्गल और उसके आसपास के इलाकों से विस्थापित होने वाले लोग पोंग विस्थापितों की तरह दर-दर की ठोकरें ना खाएं. उन्होंने कहा कि विस्थापितों की जद में आने वाले व्यापारिक संस्थानों को सरकार की ओर से अलग से टाउनशिप का मुहैया करवाई जानी चाहिए.

राज्यसभा सांसद विप्लव ठाकुर ने कहा कि इस विस्तार से युवाओं को रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा कि वह संसद में कई बार हवाई किराए को लेकर सवाल उठा चुकी हैं, लेकिन सरकार का जवाब हर बार यही रहता है कि जब तक हिमाचल में बड़ा हवाई अड्डा नहीं बनेगा तब तक टिकट के दाम कैसे कम होंगे.

ये भी पढ़ें: जान जोखिम में डालकर पुलिया से गुजर रहे लोग, 1 साल बाद भी नहीं हुई मरम्मत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.