ETV Bharat / state

'बीजेपी ने राजनीतिक फायदे के लिए राम रहीम को पैरोल पर बाहर निकाला' - Himachal assembly elections 2022

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में राम रहीम की भी एंट्री हो गई है. डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम अभी पैरोल पर है और इन दिनों वर्चुअल माध्यम से देश के अलग-अलग हिस्सों में सत्संग कर रहा है. इस पर कांग्रेस ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Himachal assembly elections 2022
कांग्रेस
author img

By

Published : Oct 27, 2022, 8:31 PM IST

कांगड़ा: हिमाचल विधानसभा चुनाव (himachal assembly election 2022) बाबा राम रहीम के ऑनलाइन सत्संग (ram rahim satsang) के दरबार में हिमाचल की भाजपा सरकार के परिवहन मंत्री आशीर्वाद लेने पहुंचे, जिस पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस ने भाजपा पर चुनावी फायदे के लिए बाबा राम रहीम पर पेरोल पर बाहर निकालने के आरोप लगाया. कांग्रेस के प्रदेश वरिष्ठ प्रवक्ता सुशान्त कपरेट (Sushant Keprate) ने कहा कि पंजाब में चुनाव हुए उस समय भी केंद्र की भाजपा सरकार ने बाबा राम रहीम को पैरोल पर बाहर निकाला और अब हिमाचल में आम चुनाव है और हरियाणा में उप चुनाव है तो फिर से बाबा राम रहीम को पैरोल पर बाहर निकाल दिया है.

सुशांत कपरेट ने कहा कि बाबा राम रहीम पर यौन शोषण सहित कई संगीन आरोप लगे हैं और ऐसे व्यक्ति के पास जाना भाजपा की घटिया राजनीति को दर्शाता है. भाजपा शुरू से ही ध्रुविकरण की राजनीति करती आई है. पंजाब की सीमाएं हिमाचल के साथ लगती हैं और बाबा राम रहीम के अनुयायी भी यहां है. ऐसे में बीजेपी उन्हें अपने पक्ष में करने में लगी हुई है, जिसको देखते हुए बाबा राम रहीम को पैरोल पर बाहर लाया गया है. उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश की जनता इनके झांसे में आने वाली नहीं है. लोग डबल इंजन की सरकार से परेशान है और जनता इन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी.

बीजेपी ने राजनीतिक फायदे के लिए राम रहीम को पैरोल पर बाहर निकाला- कांग्रेस

सत्संग में पहुंचे हिमाचल के मंत्री बिक्रम ठाकुर- इसी तरह के एक सत्संग में जसवां-परागपुर से विधायक और हिमाचल के परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर भी पहुंचे. बिक्रम सिंह ठाकुर ने न सिर्फ सत्संग में हाजिरी लगाई बल्कि राम रहीम से वर्चुअल बात भी की. दरअसल हिमाचल के जसवां-परागपुर में स्थित डेरा सच्चा सौदा के नाम चर्चा घर में भी राम रहीम के अनुयायी वर्चुअल सत्संग में जुड़े थे. जहां कैबिनेट मंत्री बिक्रम ठाकुर भी मौजूद रहे.

कौन हैं बिक्रम सिंह ठाकुर- बिक्रम सिंह ठाकुर जसवां-परागपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं और हिमाचल की जयराम सरकार में परिवहन व उद्योग मंत्री हैं. जसवां-परागपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र साल 2008 में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के अनुसरण के बाद अस्तित्व में आया. 2012 में इस सीट पर पहली बार चुनाव हुआ. 2012 में भाजपा की ओर से चुनावी मैदान में बिक्रम सिंह ठाकुर उतरे और उन्होंने जीत भी हासिल की. इसके बाद 2017 में भी बिक्रम ठाकुर यहां से चुनाव जीते और हिमाचल सरकार में मंत्री बने.
पढ़ें- 1 नवंबर को करसोग में होंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित

इन दिनों सत्संग में नेताओं की हाजिरी- राम रहीम को साध्वी यौन शोषण से लेकर डेरे के पूर्व मैनेजर और एक पूर्व पत्रकार की हत्या मामले में उम्र कैद की सजा काट रहा है. रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहे राम रहीम इन दिनों पैरोल पर है और वो बागपत के आश्रम से ऑनलाइन सत्संग कर रहा है. बीते दिनों हरियाणा की मेयर से लेकर सरकार के मंत्री तक इन सत्संगों में हाजिरी लगा चुके हैं. दरअसल हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को उपचुनाव होना है. ऐसे में राम रहीम के सत्संग में हरियाणा बीजेपी के नेता भी आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं.

कांगड़ा: हिमाचल विधानसभा चुनाव (himachal assembly election 2022) बाबा राम रहीम के ऑनलाइन सत्संग (ram rahim satsang) के दरबार में हिमाचल की भाजपा सरकार के परिवहन मंत्री आशीर्वाद लेने पहुंचे, जिस पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस ने भाजपा पर चुनावी फायदे के लिए बाबा राम रहीम पर पेरोल पर बाहर निकालने के आरोप लगाया. कांग्रेस के प्रदेश वरिष्ठ प्रवक्ता सुशान्त कपरेट (Sushant Keprate) ने कहा कि पंजाब में चुनाव हुए उस समय भी केंद्र की भाजपा सरकार ने बाबा राम रहीम को पैरोल पर बाहर निकाला और अब हिमाचल में आम चुनाव है और हरियाणा में उप चुनाव है तो फिर से बाबा राम रहीम को पैरोल पर बाहर निकाल दिया है.

सुशांत कपरेट ने कहा कि बाबा राम रहीम पर यौन शोषण सहित कई संगीन आरोप लगे हैं और ऐसे व्यक्ति के पास जाना भाजपा की घटिया राजनीति को दर्शाता है. भाजपा शुरू से ही ध्रुविकरण की राजनीति करती आई है. पंजाब की सीमाएं हिमाचल के साथ लगती हैं और बाबा राम रहीम के अनुयायी भी यहां है. ऐसे में बीजेपी उन्हें अपने पक्ष में करने में लगी हुई है, जिसको देखते हुए बाबा राम रहीम को पैरोल पर बाहर लाया गया है. उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश की जनता इनके झांसे में आने वाली नहीं है. लोग डबल इंजन की सरकार से परेशान है और जनता इन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी.

बीजेपी ने राजनीतिक फायदे के लिए राम रहीम को पैरोल पर बाहर निकाला- कांग्रेस

सत्संग में पहुंचे हिमाचल के मंत्री बिक्रम ठाकुर- इसी तरह के एक सत्संग में जसवां-परागपुर से विधायक और हिमाचल के परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर भी पहुंचे. बिक्रम सिंह ठाकुर ने न सिर्फ सत्संग में हाजिरी लगाई बल्कि राम रहीम से वर्चुअल बात भी की. दरअसल हिमाचल के जसवां-परागपुर में स्थित डेरा सच्चा सौदा के नाम चर्चा घर में भी राम रहीम के अनुयायी वर्चुअल सत्संग में जुड़े थे. जहां कैबिनेट मंत्री बिक्रम ठाकुर भी मौजूद रहे.

कौन हैं बिक्रम सिंह ठाकुर- बिक्रम सिंह ठाकुर जसवां-परागपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं और हिमाचल की जयराम सरकार में परिवहन व उद्योग मंत्री हैं. जसवां-परागपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र साल 2008 में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के अनुसरण के बाद अस्तित्व में आया. 2012 में इस सीट पर पहली बार चुनाव हुआ. 2012 में भाजपा की ओर से चुनावी मैदान में बिक्रम सिंह ठाकुर उतरे और उन्होंने जीत भी हासिल की. इसके बाद 2017 में भी बिक्रम ठाकुर यहां से चुनाव जीते और हिमाचल सरकार में मंत्री बने.
पढ़ें- 1 नवंबर को करसोग में होंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित

इन दिनों सत्संग में नेताओं की हाजिरी- राम रहीम को साध्वी यौन शोषण से लेकर डेरे के पूर्व मैनेजर और एक पूर्व पत्रकार की हत्या मामले में उम्र कैद की सजा काट रहा है. रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहे राम रहीम इन दिनों पैरोल पर है और वो बागपत के आश्रम से ऑनलाइन सत्संग कर रहा है. बीते दिनों हरियाणा की मेयर से लेकर सरकार के मंत्री तक इन सत्संगों में हाजिरी लगा चुके हैं. दरअसल हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को उपचुनाव होना है. ऐसे में राम रहीम के सत्संग में हरियाणा बीजेपी के नेता भी आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.