कांगड़ा: जवाली विधानसभा के कोटला में आज जवाली भाजपा मंडल की कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हंगामा हुआ. हंगामा भीतरघातियों को लेकर हुआ. भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कार्यकर्ताओं ने पार्टी के साथ भीतरघात किया है. उन्हें बैठक में नहीं बैठने दिया जाएगा. जिसके बाद हाथापाई तक भी नौबत पहुंच गई. हंगामा होने के कारण कई भाजपा पदाधिकारी बैठक से दूर ही नजर आए. जिनमें मंडल अध्यक्ष उत्तम धीमान, महामंत्री चैन सिंह, जिला आईटी सेल के संयोजक विजय जरयाल शामिल हैं. वहीं, बैठक में पुर्व विधायक अर्जुन सिंह भी नहीं पहुंचे थे. बैठक में जिला अध्यक्ष पहुंचे थे लेकिन हंगामा देख वे भी वहां से भाग गए.
हंगामा थमने के बाद हुई कार्यकारिणी की बैठक में एक प्रस्ताव रखा गया. जिसमें मंडल का कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश निखिल और महामंत्री डॉ. रजिंदर को बनाया गया. जवाली भाजपा कार्यकारिणी की बैठक महामंत्री मनोज कुमार, जिला अध्यक्ष धीरज खत्री, जिला सचिव रणजीत सिंह गुलेरिया, प्रदेश ओबीसी मोर्चा के उपाध्यक्ष योगराज मेहरा, प्रदेश सचिव भाजपा विशाल चौहानस प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रदीप शर्मा और पार्टी के प्रत्याशी रहे संजय गुलेरिया के नेतृत्व में शुरू हुई. जिसमें केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं के बारे में बताया गया.
उसके बाद प्रदेश भाजपा की नीतियों और कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों के बारे में प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य प्रदीप शर्मा ने पढ़कर सुनाया. जिसका अनुमोदन संजय उपाध्याय और धीरज अत्री ने किया. वहीं, पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने एकमत से कहा कि पार्टी सभी भीतरघातियों शीघ्र पार्टी से निकाला जाए. कार्यकर्ताओं ने बताया कि भीतरघातियों की एक कॉपी प्रदेश अध्यक्ष को भी भेज दी गई है और कहा गया है कि जब तक भीतरघातियों को पार्टी से नहीं निकाला तब तक उन्हें बैठक में नहीं बैठने दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: पूर्व CM के बयान पर बोले सीएम सुक्खू - शांता कुमार वरिष्ठ और अनुभवी नेता वह सब जानते हैं