धर्मशाला : कोरोना महामारी के बीच कॉलेज छात्रों के भविष्य के मद्देनजर आम आदमी पार्टी भी छात्रों के साथ खड़ी हो गई है. मंगलवार को आम आदमी पार्टी ने कॉलेज में अंतिम सत्र के छात्रों को छोड़कर समस्त कॉलेज छात्रों को प्रमोट करने की मांग की. आम आदमी पार्टी के जिला प्रभारी आरके मनकोटिया ने कहा कि एडीएम कांगड़ा मस्तराम भारद्वाज के माध्यम से राज्यपाल व मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया है.
मनकोटिया ने कहा कि कोरोना महामारी काल में फिर चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो या अन्य कोई दूसरा क्षेत्र सबको भारी नुकसान झेलना पड़ा है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने कॉलेज छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए समस्त छात्रों बीए, बीएससी, बीकॉम, बीटेक इत्यादि अंतिम स्तर के छात्रों को छोड़ अन्य को प्रमोट करने की सरकार से मांग की, ताकि कॉलेज छात्रों में परीक्षाओं को लेकर पैदा हो रहे मानसिक तनाव से मुक्ति मिल सके.
आरके मनकोटिया का कहना है कि छात्रों में पैदा हो रहे मानसिक तनाव को दूर करने के लिए सरकार तुरंत छात्रों को प्रमोट करने का निर्णय ले,ताकि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो सके. मनकोटिया ने कहा 7 दिन के अंदर कोई फैसला नहीं किया तो आगे की रणनीति बनाई जाएगी.