ETV Bharat / state

जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों के बीच लड़ाई, पांच लोग घायल

author img

By

Published : Jun 18, 2021, 7:36 PM IST

जिला कांगड़ा के वीरता गांव में शुक्रवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में लड़ाई हो गई. इस दौरान झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दराट से हमला कर दिया जिसमें दो महिलाएं भी शामिल थी. इस मारपीट के दौरान पांच लोग घायल हुए और इसमें दो गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को पीजीआई रेफर कर दिया गया है. दूसरी ओर वारदात से गुस्साए लोगों ने वीरता चौक पर चक्का जाम कर दिया. एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत करवाया और जाम को खुलवाया.

Fight over land dispute in Veerta village of district Kangra
जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में लड़ाई

कांगड़ा: जिला कांगड़ा के वीरता गांव में शुक्रवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में लड़ाई हो गई. झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने हथियार चला दिए. दराट से हुए हमले में एक पक्ष के पांच लोग घायल हो गए, जिसमें दो गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को टांडा से पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया है. दूसरी ओर वारदात से गुस्साए लोगों ने वीरता चौक में चक्का जाम कर दिया. लोगों के गुस्से को देखते हुए एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत करवाया और जाम को खुलवाया.

जमीनी विवाद में पांच लोग घायल

प्राप्त जानकारी के मुताबिक गांव वीरता के दो पक्षों के बीच पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था. इसको लेकर दो दिन पहले दोनों पक्षों ने पुलिस थाना कांगड़ा में शिकायत भी दर्ज करवाई थी पर कोई कार्रवाई न होने पर शुक्रवार को दोनों पक्षों में लड़ाई हो गई. बताया जा रहा है कि इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने दराट से हमला कर दिया. हथियार से हमला करने वालों में दो महिलाएं भी शामिल थी. इस मारपीट के दौरान पांच लोग घायल हुए और इसमें दो गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को पीजीआई रेफर कर दिया गया हैं.

ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

बता दें कि इस मारपीट में एक युवक की गर्दन पर दराट का कट लगा है. गर्दन में गंभीर कट होने के चलते उसकी स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है. पुलिस की कार्यप्रणाली और घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने वीरता चौक पर मुख्य सड़क जाम कर दिया. डीएसपी कांगड़ा सुनील राणा और एसडीएम कांगड़ा अभिषेक वर्मा भी मौके पर पहुंचे लेकिन ग्रामीण तब भी नहीं माने. ऐसे में मौके की नजाकत को देखते हुए एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने खुद मौके पर पहुंचकर लोगों को उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया. तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ और फिर लोग सड़क से उठे.

मामलें की जांच में जुटी पुलिस

इस बात की पुष्टि करते हुए एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि पुलिस ने ग्रामीणों के आरोपों और वायरल वीडियो के आधार पर हमला करने वाले पक्ष के 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं व पुलिस आगे की जांच में जुट गयी है. एसपी ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच करेगी.

यह भी पढ़ें:- गुड़िया दुष्कर्म और हत्या मामला: दोषी नीलू को कोर्ट ने सुनाई सजा

कांगड़ा: जिला कांगड़ा के वीरता गांव में शुक्रवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में लड़ाई हो गई. झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने हथियार चला दिए. दराट से हुए हमले में एक पक्ष के पांच लोग घायल हो गए, जिसमें दो गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को टांडा से पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया है. दूसरी ओर वारदात से गुस्साए लोगों ने वीरता चौक में चक्का जाम कर दिया. लोगों के गुस्से को देखते हुए एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत करवाया और जाम को खुलवाया.

जमीनी विवाद में पांच लोग घायल

प्राप्त जानकारी के मुताबिक गांव वीरता के दो पक्षों के बीच पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था. इसको लेकर दो दिन पहले दोनों पक्षों ने पुलिस थाना कांगड़ा में शिकायत भी दर्ज करवाई थी पर कोई कार्रवाई न होने पर शुक्रवार को दोनों पक्षों में लड़ाई हो गई. बताया जा रहा है कि इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने दराट से हमला कर दिया. हथियार से हमला करने वालों में दो महिलाएं भी शामिल थी. इस मारपीट के दौरान पांच लोग घायल हुए और इसमें दो गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को पीजीआई रेफर कर दिया गया हैं.

ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

बता दें कि इस मारपीट में एक युवक की गर्दन पर दराट का कट लगा है. गर्दन में गंभीर कट होने के चलते उसकी स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है. पुलिस की कार्यप्रणाली और घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने वीरता चौक पर मुख्य सड़क जाम कर दिया. डीएसपी कांगड़ा सुनील राणा और एसडीएम कांगड़ा अभिषेक वर्मा भी मौके पर पहुंचे लेकिन ग्रामीण तब भी नहीं माने. ऐसे में मौके की नजाकत को देखते हुए एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने खुद मौके पर पहुंचकर लोगों को उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया. तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ और फिर लोग सड़क से उठे.

मामलें की जांच में जुटी पुलिस

इस बात की पुष्टि करते हुए एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि पुलिस ने ग्रामीणों के आरोपों और वायरल वीडियो के आधार पर हमला करने वाले पक्ष के 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं व पुलिस आगे की जांच में जुट गयी है. एसपी ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच करेगी.

यह भी पढ़ें:- गुड़िया दुष्कर्म और हत्या मामला: दोषी नीलू को कोर्ट ने सुनाई सजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.