ETV Bharat / state

कांगड़ावासियों से CMO की अपील: अस्पताल में कोरोना का खतरा, घर बैठे करवाएं ऑनलाइन इलाज

जिला कांगड़ा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने लोगों से ई-संजीवनी ओपीडी पोर्टल का इस्तेमाल करने की अपील की है. लोग सामान्य रोगों के इलाज के लिए जान जोखिम में डालकर अस्पतालों में पहुंच रहे हैं, जिससे कोरोना महामारी फैलने का खतरा बढ़ रहा है. ऐसे में कांगड़ा के लोगों से घर में रहकर ऑनलाइन सेवा का लाभ उठाने की अपील की गई है.

use e-Sanjeevani online OPD portal
कांगड़ावासियों से CMO की अपील.
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 11:33 AM IST

धर्मशाला: कोरोना वायरस के कारण प्रदेश भर में कर्फ्यू लागू है. हिमाचल प्रदेश के लिए राहत की बात यह है कि सोलन जिला कोरोना मुक्त हो गया है. ई-संजीवनी ओपीडी पोर्टल प्रदेश के हजारों लोगों को गैरजरूरी अस्पताल यात्रा से बचा रहा है, लेकिन दुर्भाग्य की बात ये है कि प्रदेश के बहुत से मरीज ऑनलाइन सेवा का लाभ नहीं उठा रहे हैं. जानकारी के अभाव में लोग अपनी जान जोखिम में डालकर अस्पतालों में पहुंच रहे हैं. इसे लेकर जिला कांगड़ा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने लोगों से ई-संजीवनी ओपीडी पोर्टल का इस्तेमाल करने की अपील की है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक तौर पर अस्पतालों में न आएं. उन्होंने कहा कि लोग संक्रमण फैलने का केंद्र बिंदू होते हैं. डॉक्टर ने लोगों से बुजुर्गों और बच्चों को अस्पताल लाने का परहेज करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि इस श्रेणी के लोग अति आवश्यक परिस्थिति में ही अस्पताल का रुख करें.

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार द्वारा मरीजों की सहायता के लिए ई-संजीवनी ओपीडी पोर्टल बनाया गया है. डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने ऑनलाइन पोर्टल का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने के लिए लोगों से अपील की. उन्होंने कहा कि सरकार ने ने लोगों को घर पर ही ऑनलाइन चिकित्सा प्रणाली की सहूलियत दी है और इसका पूरा लाभ उठाएं. पोर्टल पर संबंधित रोगों के एक्सपर्ट परामर्श देते हैं. सरकार ने ये पहल लोगों को अस्पताल में गैर जरूरी आवाजाही से बचने के लिए की है. उन्होंने मीडिया से भी अस्पताल जैसी संक्रमण प्रभावी जगहों में कवरेज से गुरेज करने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: सोलन जिला हुआ कोरोना मुक्त, प्रदेश में घटकर 10 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या

धर्मशाला: कोरोना वायरस के कारण प्रदेश भर में कर्फ्यू लागू है. हिमाचल प्रदेश के लिए राहत की बात यह है कि सोलन जिला कोरोना मुक्त हो गया है. ई-संजीवनी ओपीडी पोर्टल प्रदेश के हजारों लोगों को गैरजरूरी अस्पताल यात्रा से बचा रहा है, लेकिन दुर्भाग्य की बात ये है कि प्रदेश के बहुत से मरीज ऑनलाइन सेवा का लाभ नहीं उठा रहे हैं. जानकारी के अभाव में लोग अपनी जान जोखिम में डालकर अस्पतालों में पहुंच रहे हैं. इसे लेकर जिला कांगड़ा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने लोगों से ई-संजीवनी ओपीडी पोर्टल का इस्तेमाल करने की अपील की है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक तौर पर अस्पतालों में न आएं. उन्होंने कहा कि लोग संक्रमण फैलने का केंद्र बिंदू होते हैं. डॉक्टर ने लोगों से बुजुर्गों और बच्चों को अस्पताल लाने का परहेज करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि इस श्रेणी के लोग अति आवश्यक परिस्थिति में ही अस्पताल का रुख करें.

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार द्वारा मरीजों की सहायता के लिए ई-संजीवनी ओपीडी पोर्टल बनाया गया है. डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने ऑनलाइन पोर्टल का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने के लिए लोगों से अपील की. उन्होंने कहा कि सरकार ने ने लोगों को घर पर ही ऑनलाइन चिकित्सा प्रणाली की सहूलियत दी है और इसका पूरा लाभ उठाएं. पोर्टल पर संबंधित रोगों के एक्सपर्ट परामर्श देते हैं. सरकार ने ये पहल लोगों को अस्पताल में गैर जरूरी आवाजाही से बचने के लिए की है. उन्होंने मीडिया से भी अस्पताल जैसी संक्रमण प्रभावी जगहों में कवरेज से गुरेज करने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: सोलन जिला हुआ कोरोना मुक्त, प्रदेश में घटकर 10 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.