कांगड़ा: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि जिला कांगड़ा में अभी तक 36,000 मामले कोरोना संक्रमित मरीजों के आ चुके हैं. इसी के साथ 1 से 17 मई तक 18,000 कोरोना मामले आ चुके हैं.
सीएमओ डॉक्टर गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि जो पॉजिटिविटी रेट 3.79 था व मार्च माह में बढ़कर 32 प्रतिशत से ज्यादा हो गया है. जिला कांगड़ा में मौतों के आंकड़ो में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है जो चिंता का विषय है. डॉक्टर गुरदर्शन गुप्ता ने जिला के लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति को कोरोना से संबंधित लक्षण आते हैं तो वह वक्त जाया ना करते हुए तुरंत अस्पताल में अपने स्वास्थ्य की जांच करवाएं.
सीएमओ डॉक्टर गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है जो चिंता का विषय है. डॉक्टर गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कांगड़ा के हालातों की जानकारी ली है.
चार केंद्र बिंदुओं का पालन करके ही कोरोना महामारी से बचा जा सकता है
उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भी चार केंद्र बिंदुओं पर ध्यान देने को कहा गया है. जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग, फेस मास्क का सही उपयोग करना, हाथों को निरंतर साफ करते रहना व भीड़ आदि क्षेत्रों में जाने से परहेज करना है. उन्होंने बताया कि इन चार केंद्र बिंदुओं का पालन करके ही कोरोना महामारी से बचा जा सकता है.
हर व्यक्ति को यह सुनिश्चित करना होगा कि उसका परिवार कोरोना मुक्त रहे
सीएमओ डॉक्टर गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि कोरोना बीमारी से लड़ना सरकार या विभाग की जिम्मेदारी नहीं है बल्कि हर वर्ग हर नागरिक को इस लड़ाई में साथ देना होगा. तभी जाकर इस महामारी से निजात मिल सकती है. उन्होंने कहा की हर व्यक्ति को यह सुनिश्चित करना होगा कि उसका परिवार कोरोना मुक्त रहे.
उन्होंने जिला के लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति को लक्षण नजर आते हैं तो तुरंत जाकर अपने स्वास्थ्य की जांच कराएं और अगर वह कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो तुरंत अस्पताल में भर्ती हों, ताकि समय रहते उसका इलाज शुरू किया जा सके वह जिला कांगड़ा में हो रही अनहोनी मौतों को टाला जा सके.
ये भी पढ़ें- कोरोना के कठिन समय में देवभूमि को मिली 15 देशों से मदद, दिन-रात कार्य में जुटा स्वास्थ्य निदेशालय