ETV Bharat / state

Himachal Drone Conclave: हिमाचल ड्रोन कॉन्क्लेव में 200 करोड़ के 5 MOU हुए साइन - सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर आयोजित हिमाचल ड्रोन कॉन्क्लेव के समापन समारोह में वर्चुअल माध्यम से शिरकत की. इस दौरान सीएम सुक्खू ने हिमाचल में AI टेक्नोलॉजी को बढ़ावा पर विशेष बल दिया और 200 करोड़ के 5 MOU साइन किए. (Himachal Drone Conclave in Palampur)

CM Sukhu virtually attend Himachal Drone Conclave in Palampur.
सीएम सुक्खू ने पालमपुर में हिमाचल ड्रोन कॉन्क्लेव में वर्चुअली शिरकत की.
author img

By

Published : Jul 5, 2023, 8:08 PM IST

धर्मशाला: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू आज जिला कांगड़ा के पालमपुर में आयोजित उत्तर भारत के पहले हिमाचल ड्रोन कॉन्क्लेव के समापन समारोह में चंडीगढ़ से वर्चुअल माध्यम से जुड़े. उन्होंने इसके जरिए लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी संचालित प्रशासन को बढ़ावा देने पर बल दिया. सीएम सुक्खू ने कहा कि ड्रोन तकनीक किसानों, बागवानों को फायदा पहुंचाने के साथ-साथ कानून व्यवस्था की निगरानी के विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा.

सीएम सुक्खू को AI टेक्नोलॉजी को बढ़ावा: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार प्रशासन को और बेहतर बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी आधुनिक तकनीक का उपयोग कर रही है. बेहतरीन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी को अपनाकर प्रदेश तकनीकी क्षेत्र में परिर्वतनकारी बदलावों की राह पर आगे बढ़ रहा है. प्रदेश की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए विभिन्न क्षेत्रों में ड्रोन के उपयोग का महत्व बढ़ जाता है. जिसके लिए हिमाचल ड्रोन कॉन्क्लेव राज्य के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा.

हिमाचल ड्रोन कॉन्क्लेव में वर्चुअली जुड़े सीएम सुक्खू: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने टेक्नोलॉजी के महत्व पर बल देते हुए, कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर से अपने परिसर में ड्रोन टेक्नोलॉजी से संबंधित प्रदर्शन इत्यादि आयोजित करने के लिए कहा. सीएम ने कहा कि इस तरह के प्रदर्शन किसानों की आर्थिकी सुदृढ़ करने के नजरिए से उन्हें कृषि क्षेत्र में अत्याधुनिक तकनीकी को अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे. उन्होंने आशा व्यक्त की कि अगले 6 महीनों में इन प्रयासों के प्रदेश में बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे.

इन्वेस्टर्स को सीएम सुक्खू का आश्वासन: हिमाचल प्रदेश में ड्रोन निर्माण के लिए समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भरोसा दिलाया कि हिमाचल सरकार इस क्षेत्र के इन्वेस्टर्स को हर संभव मदद करेगी. सीएम ने कहा कि सरकार सभी मुश्किलों को हल कर इन्वेस्टर्स को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाएगी. इसके अलावा, हिमाचल सरकार गवर्नमेंट सेक्टर में उपयोग के लिए ड्रोन भी खरीदेगी.

ड्रोन कॉन्क्लेव में 5 एमओयू हुई साइन: कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में आयोजित दो दिवसीय हिमाचल ड्रोन कॉन्क्लेव में खराब मौसम के कारण सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू व्यक्तिगत रूप से भाग नहीं ले पाए. इस अवसर पर 200 करोड़ रुपये के पांच महत्वपूर्ण एमओयू हस्ताक्षरित किए गए. इन एमओयू में प्रशासन में ड्रोन के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए फिक्की के साथ एक समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया गया. इसके अलावा हिमाचल में निवेश के लिए एबेकोड टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड और ड्रोन टेक सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, उड़ान संचालन की निगरानी के लिए स्काईएयर के साथ भी समझौता किया गया.

CPS आशीष बुटेल ने सीएम का जताया आभार: इसके लिए डिजिटल टेक्नोलॉजीज और गवर्नेंस डिपार्टमेंट, सीएसकेएचपीकेवी और आईआईटी रोपड़ की मदद ली जाएगी. यह सहयोग एआई आधारित डिजिटल कीट विज्ञान पशुधन प्रबंधन, कोल्ड चेन प्रबंधन, आईओटी और ड्रोन टेक्नोलॉजी सहित कृषि आदी क्षेत्रों पर फोकस्ड होगा. सीपीएस आशीष बुटेल ने पालमपुर में हिमाचल ड्रोन कॉन्क्लेव आयोजित करने के लिए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त किया.

'प्रदेश में व्यापक स्तर पर होगा टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल': सीपीएस आशीष बुटेल ने विभिन्न क्षेत्रों में ड्रोन के बड़े स्तर पर उपयोग पर जोर दिया. उन्होंने लोगों के लिए टेक्नोलॉजी का ज्यादा से ज्यादा उपयोग सुनिश्चित करने के लिए हिमाचल सरकार के प्रयासों की सराहना की. सीएम सुक्खू के प्रधान सलाहकार गोकुल बुटेल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पहली बार इस सम्मेलन का आयोजन अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के उपयोग से सुशासन उपलब्ध करवाने के प्रति मुख्यमंत्री की दूरदृष्टि का सबूत है. उन्होंने कहा कि ड्रोन टेक्नोलॉजी भविष्य में युवाओं के लिए रोजगार के नए रास्ते खोलेगी.

ये भी पढ़ें: CM Sukhu Kangra Tour: धर्मगुरु दलाई लामा के 88वें जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे सीएम सुक्खू

धर्मशाला: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू आज जिला कांगड़ा के पालमपुर में आयोजित उत्तर भारत के पहले हिमाचल ड्रोन कॉन्क्लेव के समापन समारोह में चंडीगढ़ से वर्चुअल माध्यम से जुड़े. उन्होंने इसके जरिए लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी संचालित प्रशासन को बढ़ावा देने पर बल दिया. सीएम सुक्खू ने कहा कि ड्रोन तकनीक किसानों, बागवानों को फायदा पहुंचाने के साथ-साथ कानून व्यवस्था की निगरानी के विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा.

सीएम सुक्खू को AI टेक्नोलॉजी को बढ़ावा: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार प्रशासन को और बेहतर बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी आधुनिक तकनीक का उपयोग कर रही है. बेहतरीन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी को अपनाकर प्रदेश तकनीकी क्षेत्र में परिर्वतनकारी बदलावों की राह पर आगे बढ़ रहा है. प्रदेश की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए विभिन्न क्षेत्रों में ड्रोन के उपयोग का महत्व बढ़ जाता है. जिसके लिए हिमाचल ड्रोन कॉन्क्लेव राज्य के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा.

हिमाचल ड्रोन कॉन्क्लेव में वर्चुअली जुड़े सीएम सुक्खू: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने टेक्नोलॉजी के महत्व पर बल देते हुए, कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर से अपने परिसर में ड्रोन टेक्नोलॉजी से संबंधित प्रदर्शन इत्यादि आयोजित करने के लिए कहा. सीएम ने कहा कि इस तरह के प्रदर्शन किसानों की आर्थिकी सुदृढ़ करने के नजरिए से उन्हें कृषि क्षेत्र में अत्याधुनिक तकनीकी को अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे. उन्होंने आशा व्यक्त की कि अगले 6 महीनों में इन प्रयासों के प्रदेश में बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे.

इन्वेस्टर्स को सीएम सुक्खू का आश्वासन: हिमाचल प्रदेश में ड्रोन निर्माण के लिए समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भरोसा दिलाया कि हिमाचल सरकार इस क्षेत्र के इन्वेस्टर्स को हर संभव मदद करेगी. सीएम ने कहा कि सरकार सभी मुश्किलों को हल कर इन्वेस्टर्स को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाएगी. इसके अलावा, हिमाचल सरकार गवर्नमेंट सेक्टर में उपयोग के लिए ड्रोन भी खरीदेगी.

ड्रोन कॉन्क्लेव में 5 एमओयू हुई साइन: कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में आयोजित दो दिवसीय हिमाचल ड्रोन कॉन्क्लेव में खराब मौसम के कारण सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू व्यक्तिगत रूप से भाग नहीं ले पाए. इस अवसर पर 200 करोड़ रुपये के पांच महत्वपूर्ण एमओयू हस्ताक्षरित किए गए. इन एमओयू में प्रशासन में ड्रोन के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए फिक्की के साथ एक समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया गया. इसके अलावा हिमाचल में निवेश के लिए एबेकोड टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड और ड्रोन टेक सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, उड़ान संचालन की निगरानी के लिए स्काईएयर के साथ भी समझौता किया गया.

CPS आशीष बुटेल ने सीएम का जताया आभार: इसके लिए डिजिटल टेक्नोलॉजीज और गवर्नेंस डिपार्टमेंट, सीएसकेएचपीकेवी और आईआईटी रोपड़ की मदद ली जाएगी. यह सहयोग एआई आधारित डिजिटल कीट विज्ञान पशुधन प्रबंधन, कोल्ड चेन प्रबंधन, आईओटी और ड्रोन टेक्नोलॉजी सहित कृषि आदी क्षेत्रों पर फोकस्ड होगा. सीपीएस आशीष बुटेल ने पालमपुर में हिमाचल ड्रोन कॉन्क्लेव आयोजित करने के लिए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त किया.

'प्रदेश में व्यापक स्तर पर होगा टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल': सीपीएस आशीष बुटेल ने विभिन्न क्षेत्रों में ड्रोन के बड़े स्तर पर उपयोग पर जोर दिया. उन्होंने लोगों के लिए टेक्नोलॉजी का ज्यादा से ज्यादा उपयोग सुनिश्चित करने के लिए हिमाचल सरकार के प्रयासों की सराहना की. सीएम सुक्खू के प्रधान सलाहकार गोकुल बुटेल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पहली बार इस सम्मेलन का आयोजन अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के उपयोग से सुशासन उपलब्ध करवाने के प्रति मुख्यमंत्री की दूरदृष्टि का सबूत है. उन्होंने कहा कि ड्रोन टेक्नोलॉजी भविष्य में युवाओं के लिए रोजगार के नए रास्ते खोलेगी.

ये भी पढ़ें: CM Sukhu Kangra Tour: धर्मगुरु दलाई लामा के 88वें जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे सीएम सुक्खू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.