धर्मशाला: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांगड़ा जिला के इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के कंदरोड़ी में 268 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले वरुण बेवरेजेस लिमिटेड के पेप्सी बॉटलिंग प्लांट की आधारशिला रखी. इस दौरान सीएम ने कहा कांगड़ा जिला में इतने बड़े निवेश से लगने वाला यह पहला उद्योग है. इससे क्षेत्र में विकास को नई रफ्तार और आर्थिकी को बढ़ावा मिलेगा. इस उद्योग के माध्यम से दो हजार से अधिक युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. वहीं, मुख्यमंत्री ने इंदौरा के औद्योगिक क्षेत्र में बेहतर सड़क सुविधा के लिए पर्याप्त बजट देने का आश्वासन दिया.
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा हिमाचल पूरे देश में निवेश के लिए एक उपयुक्त स्थल है. राज्य सरकार निवेशकों को अपने उद्योग स्थापित करने के लिए अनेक सुविधाएं प्रदान कर रही है. आज प्रदेश पर 75 हजार करोड़ रुपए का कर्ज है और 10 हजार करोड़ रुपये की सरकारी कर्मचारियों की देनदारियां बकाया है. प्रदेश कभी भी कर्ज के सहारे नहीं चल सकता है, इसलिए राज्य को आत्मनिर्भर बनाने के लिए वर्तमान प्रदेश सरकार दिन-रात प्रयास कर रही है. हिमाचल के प्रत्येक निवासी पर एक लाख रुपए से अधिक का ऋण है, इसके बावजूद आगामी चार वर्षों में प्रदेश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाया जाएगा.
-
आज जिला कांगड़ा के कंदरोड़ी में 268 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले वरुण बेवरेजेस लिमिटेड के पेप्सी बाॅटलिंग प्लांट की आधारशिला रखी। कांगड़ा जिला में इतने बड़े निवेश वाला यह पहला उद्योग है जिससे क्षेत्र में विकास और आर्थिकी को बढ़ावा मिलेगा। इस उद्योग के माध्यम से 2000 से अधिक… pic.twitter.com/i7nBTfrPM5
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) December 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज जिला कांगड़ा के कंदरोड़ी में 268 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले वरुण बेवरेजेस लिमिटेड के पेप्सी बाॅटलिंग प्लांट की आधारशिला रखी। कांगड़ा जिला में इतने बड़े निवेश वाला यह पहला उद्योग है जिससे क्षेत्र में विकास और आर्थिकी को बढ़ावा मिलेगा। इस उद्योग के माध्यम से 2000 से अधिक… pic.twitter.com/i7nBTfrPM5
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) December 20, 2023आज जिला कांगड़ा के कंदरोड़ी में 268 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले वरुण बेवरेजेस लिमिटेड के पेप्सी बाॅटलिंग प्लांट की आधारशिला रखी। कांगड़ा जिला में इतने बड़े निवेश वाला यह पहला उद्योग है जिससे क्षेत्र में विकास और आर्थिकी को बढ़ावा मिलेगा। इस उद्योग के माध्यम से 2000 से अधिक… pic.twitter.com/i7nBTfrPM5
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) December 20, 2023
उन्होंने कहा प्रदेश की अर्थव्यवस्था में पिछले एक साल में 20 प्रतिशत तक सुधार आया है. राज्य सरकार ने वर्ष 2027 तक अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने और वर्ष 2032 तक देश का सबसे समृद्ध राज्य बनाने का लक्ष्य रखा है. राज्य सरकार आने वाले समय में राज्य की उद्योग नीति में भी बदलाव करने जा रही है. ताकि प्रदेश के अधिक से अधिक युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित किए जा सके. उन्होंने कहा आने वाले समय में कांगड़ा जिला में कई बड़े उद्योग लगाए जाएंगे.
सीएम सुक्खू ने कहा राज्य सरकार ने 680 करोड़ रुपए की राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्ट-अप योजना के पहले चरण के तहत ई-टैक्सी योजना शुरू की है. इसके तहत राज्य सरकार ई-टैक्सी की खरीद के लिए युवाओं को 50 प्रतिशत सब्सिडी भी प्रदान कर रही है. उन्हें निश्चित आय भी सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने कहा राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना के दूसरे चरण में युवाओं को सौर ऊर्जा परियोजना लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा, ताकि उन्हें आजीविका के साधन उपलब्ध हों. इसके साथ ही किसानों की आय में बढ़ोतरी के लिए भी अगले बजट में एक योजना का प्रावधान किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: केंद्र द्वारा एनडीआरएफ से जारी राशि का सीएम सुक्खू ने दिया ब्यौरा, केंद्रीय सहयोग को बताया नाकाफी