ETV Bharat / state

सीएम सुक्खू ने पेप्सी बॉटलिंग प्लांट का किया शिलान्यास, उद्योग नीति में बदलाव करने की कही बात - कांगड़ा पेप्सी बॉटलिंग प्लांट

Pepsi Bottling plant In Kangra: कागंड़ा जिले के कंदरोदी में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पेप्सी प्लांट का शिलान्यास किया. इस मौके पर सीएम सुक्खू ने कहा कि कांगड़ा में पेप्सी प्लांट बनने से क्षेत्र के विकास को नई रफ्तार मिलेगी. साथ ही आर्थिकी को भी बढ़ावा मिलेगा. इस प्लांट के बनने से प्रदेश के हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
सीएम सुक्खू ने पेप्सी बॉटलिंग प्लांट का किया शिलान्यास
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 20, 2023, 6:33 PM IST

Updated : Dec 20, 2023, 9:00 PM IST

सीएम सुक्खू ने पेप्सी बॉटलिंग प्लांट का किया शिलान्यास

धर्मशाला: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांगड़ा जिला के इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के कंदरोड़ी में 268 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले वरुण बेवरेजेस लिमिटेड के पेप्सी बॉटलिंग प्लांट की आधारशिला रखी. इस दौरान सीएम ने कहा कांगड़ा जिला में इतने बड़े निवेश से लगने वाला यह पहला उद्योग है. इससे क्षेत्र में विकास को नई रफ्तार और आर्थिकी को बढ़ावा मिलेगा. इस उद्योग के माध्यम से दो हजार से अधिक युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. वहीं, मुख्यमंत्री ने इंदौरा के औद्योगिक क्षेत्र में बेहतर सड़क सुविधा के लिए पर्याप्त बजट देने का आश्वासन दिया.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा हिमाचल पूरे देश में निवेश के लिए एक उपयुक्त स्थल है. राज्य सरकार निवेशकों को अपने उद्योग स्थापित करने के लिए अनेक सुविधाएं प्रदान कर रही है. आज प्रदेश पर 75 हजार करोड़ रुपए का कर्ज है और 10 हजार करोड़ रुपये की सरकारी कर्मचारियों की देनदारियां बकाया है. प्रदेश कभी भी कर्ज के सहारे नहीं चल सकता है, इसलिए राज्य को आत्मनिर्भर बनाने के लिए वर्तमान प्रदेश सरकार दिन-रात प्रयास कर रही है. हिमाचल के प्रत्येक निवासी पर एक लाख रुपए से अधिक का ऋण है, इसके बावजूद आगामी चार वर्षों में प्रदेश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाया जाएगा.

  • आज जिला कांगड़ा के कंदरोड़ी में 268 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले वरुण बेवरेजेस लिमिटेड के पेप्सी बाॅटलिंग प्लांट की आधारशिला रखी। कांगड़ा जिला में इतने बड़े निवेश वाला यह पहला उद्योग है जिससे क्षेत्र में विकास और आर्थिकी को बढ़ावा मिलेगा। इस उद्योग के माध्यम से 2000 से अधिक… pic.twitter.com/i7nBTfrPM5

    — Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) December 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा प्रदेश की अर्थव्यवस्था में पिछले एक साल में 20 प्रतिशत तक सुधार आया है. राज्य सरकार ने वर्ष 2027 तक अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने और वर्ष 2032 तक देश का सबसे समृद्ध राज्य बनाने का लक्ष्य रखा है. राज्य सरकार आने वाले समय में राज्य की उद्योग नीति में भी बदलाव करने जा रही है. ताकि प्रदेश के अधिक से अधिक युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित किए जा सके. उन्होंने कहा आने वाले समय में कांगड़ा जिला में कई बड़े उद्योग लगाए जाएंगे.

सीएम सुक्खू ने कहा राज्य सरकार ने 680 करोड़ रुपए की राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्ट-अप योजना के पहले चरण के तहत ई-टैक्सी योजना शुरू की है. इसके तहत राज्य सरकार ई-टैक्सी की खरीद के लिए युवाओं को 50 प्रतिशत सब्सिडी भी प्रदान कर रही है. उन्हें निश्चित आय भी सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने कहा राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना के दूसरे चरण में युवाओं को सौर ऊर्जा परियोजना लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा, ताकि उन्हें आजीविका के साधन उपलब्ध हों. इसके साथ ही किसानों की आय में बढ़ोतरी के लिए भी अगले बजट में एक योजना का प्रावधान किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: केंद्र द्वारा एनडीआरएफ से जारी राशि का सीएम सुक्खू ने दिया ब्यौरा, केंद्रीय सहयोग को बताया नाकाफी

सीएम सुक्खू ने पेप्सी बॉटलिंग प्लांट का किया शिलान्यास

धर्मशाला: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांगड़ा जिला के इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के कंदरोड़ी में 268 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले वरुण बेवरेजेस लिमिटेड के पेप्सी बॉटलिंग प्लांट की आधारशिला रखी. इस दौरान सीएम ने कहा कांगड़ा जिला में इतने बड़े निवेश से लगने वाला यह पहला उद्योग है. इससे क्षेत्र में विकास को नई रफ्तार और आर्थिकी को बढ़ावा मिलेगा. इस उद्योग के माध्यम से दो हजार से अधिक युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. वहीं, मुख्यमंत्री ने इंदौरा के औद्योगिक क्षेत्र में बेहतर सड़क सुविधा के लिए पर्याप्त बजट देने का आश्वासन दिया.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा हिमाचल पूरे देश में निवेश के लिए एक उपयुक्त स्थल है. राज्य सरकार निवेशकों को अपने उद्योग स्थापित करने के लिए अनेक सुविधाएं प्रदान कर रही है. आज प्रदेश पर 75 हजार करोड़ रुपए का कर्ज है और 10 हजार करोड़ रुपये की सरकारी कर्मचारियों की देनदारियां बकाया है. प्रदेश कभी भी कर्ज के सहारे नहीं चल सकता है, इसलिए राज्य को आत्मनिर्भर बनाने के लिए वर्तमान प्रदेश सरकार दिन-रात प्रयास कर रही है. हिमाचल के प्रत्येक निवासी पर एक लाख रुपए से अधिक का ऋण है, इसके बावजूद आगामी चार वर्षों में प्रदेश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाया जाएगा.

  • आज जिला कांगड़ा के कंदरोड़ी में 268 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले वरुण बेवरेजेस लिमिटेड के पेप्सी बाॅटलिंग प्लांट की आधारशिला रखी। कांगड़ा जिला में इतने बड़े निवेश वाला यह पहला उद्योग है जिससे क्षेत्र में विकास और आर्थिकी को बढ़ावा मिलेगा। इस उद्योग के माध्यम से 2000 से अधिक… pic.twitter.com/i7nBTfrPM5

    — Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) December 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा प्रदेश की अर्थव्यवस्था में पिछले एक साल में 20 प्रतिशत तक सुधार आया है. राज्य सरकार ने वर्ष 2027 तक अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने और वर्ष 2032 तक देश का सबसे समृद्ध राज्य बनाने का लक्ष्य रखा है. राज्य सरकार आने वाले समय में राज्य की उद्योग नीति में भी बदलाव करने जा रही है. ताकि प्रदेश के अधिक से अधिक युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित किए जा सके. उन्होंने कहा आने वाले समय में कांगड़ा जिला में कई बड़े उद्योग लगाए जाएंगे.

सीएम सुक्खू ने कहा राज्य सरकार ने 680 करोड़ रुपए की राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्ट-अप योजना के पहले चरण के तहत ई-टैक्सी योजना शुरू की है. इसके तहत राज्य सरकार ई-टैक्सी की खरीद के लिए युवाओं को 50 प्रतिशत सब्सिडी भी प्रदान कर रही है. उन्हें निश्चित आय भी सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने कहा राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना के दूसरे चरण में युवाओं को सौर ऊर्जा परियोजना लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा, ताकि उन्हें आजीविका के साधन उपलब्ध हों. इसके साथ ही किसानों की आय में बढ़ोतरी के लिए भी अगले बजट में एक योजना का प्रावधान किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: केंद्र द्वारा एनडीआरएफ से जारी राशि का सीएम सुक्खू ने दिया ब्यौरा, केंद्रीय सहयोग को बताया नाकाफी

Last Updated : Dec 20, 2023, 9:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.