पालमपुर: जिला कांगड़ा की ग्राम पंचायत मैंझा में न्यूगल नदी के किनारे 50 कनाल से अधिक क्षेत्र फैले खुले स्थान को नेचर पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा. 9 अगस्त को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा मैंझा पुल के लोकार्पण के उपरांत यह स्थान उन्हें दिखाया जायेगा.
यह बात विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कही. उन्होंने यह जानकारी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सुलाह प्रवास की तैयारियों की समीक्षा करने और मेंझा मैदान का निरीक्षण करने उपरांत दी. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री रविवार को सुलाह हलके के अरला से करोड़ों रुपये से बनीं और निर्मित होने वाली विकास योजनाओं के उदघाटन और शिलान्यास करेंगे.
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जल जीवन मिशन में 40 करोड़ रुपये की विभिन्न पेयजल योजनाओं के शिलान्यास और उदघाटन करेंगे. उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग की भी लगभग 33 करोड़ की योजनाओं के उदघाटन और शिलान्यास करेंगे.
विपिन सिंह परमार ने कहा कि सुलह हलके अरला से एक साथ 21 योजनाओं का लोगों को तोहफा देंगे. मुख्यमंत्री जल शक्ति विभाग की 40 करोड़ 21 लाख रुपये की विभिन्न सिंचाई एवं पेयजल योजनाओं के शिलान्यास और उदघाटन करेंगे. मुख्यमंत्री जल जीवन मिशन में 2करोड़ 87 उठाऊ पेयजल लाख लाहडू बच्छवाई, 1 करोड़ 88 लाख से निर्मित होने वाली उठाऊ पेयजल योजना लाहडू भनवार, 2 करोड़ 44 लाख रुपये की उठाऊ पेयजल योजना कुरल सिहोटू मरहूं.
5 करोड़ 68 लाख की लागत से निर्मित होने वाली पेयजल योजना सुलाह ठबा ननाओं, 5 करोड़ 62 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ पेयजल योजना मनसिंबल सिहोल बोदा, 3करोड़ 5लाख की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ पेयजल योजना चौकी जोना बरसोला लाहड़ू.
1 करोड़ 52 लाख की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ पेयजल योजना रोड़ा और 13 से घडूं और भवारना और सुलाह ब्लॉक के विभिन्न गांवों को पाइप से पेयजल सुविधा योजना का शिलान्यास करेंगे. जय राम ठाकुर 194 लाख रुपये की लागत से निर्मित बहाव सिंचाई योजना कथुल कुहल, 147 लाख रुपये की लागत से बहाव सिंचाई योजना बुक कुहल और 115 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ सिंचाई योजना स्नहूँ का लोकार्पण करेंगे.
विपिन सिंह परमार ने कहा किमुख्यमंत्री इसके अतिरिक्त लोक निर्माण विभाग द्वारा सुलाह विधानसभा क्षेत्र में 34 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 468 क्लॉक रुपये की लागत से निर्मित होने वाले फरेड ठबा सड़क और 10 करोड़ 92 लाख की लागत से निर्मित होने वाली धीरा से देवी टिल्ला कहानफट सड़क और नाबार्ड में एक करोड़ से निर्मित होने वाले संपर्क मार्ग.
सपडुहल से हरिजन बस्ती स्नहूं, 6 करोड़ 33 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले ठाकुरद्वारा रामनगर रजेहड़ टी स्टेट गोडाउन शिव नगर कॉलोनी राधा कृष्ण मंदिर से सलोह सड़क और 8 करोड़ 61 लाख से निर्मित होने वाली चीड़न से थिरक वया देवी टीला सड़क की आधारशिला रखेंगे.
मुख्यमंत्री 57 लाख रुपये से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डारोह के नवनिर्मित भवन और 1 करोड़ 8 लाख से निर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पहाड़ा के अतिरिक्त भवन और वन विश्राम गृह दरंग का लोकार्पण करेंगे. मुख्यमंत्री प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बंघियार (मरांडा) और सब तहसील सुलाह का शुभारंभ भी करेंगे.
परमार ने बताया कि इसके अतिरिक्त वन विश्राम गृह दरंग का लोकार्पण और हाल में ही स्तरोन्नत तहसील थुरल और धीरा और नवनिर्मित सब तहसील का शुभारंभ करेंगे.