धर्मशालाः मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज यानी मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर धर्मशाला आ रहे हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज सुबह 8 बजे शिमला के अनाडेल हेलीपैड से हेलीकॉप्टर से उड़ान भरेंगे और 8 बजकर 40 मिनट पर मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर धर्मशाला पुलिस मैदान में लैंड करेगा. मुख्यमंत्री 8 बजकर 50 मिनट पर अपने काफिले सहित सर्किट हाउस के लिए रवाना होंगे. जहां मुख्यमंत्री लोगों की समस्याएं सुनेंगे.
कोरोना पर रिव्यू मीटिंग
इसके बाद दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर मुख्यमंत्री का काफिला उपायुक्त कार्यालय की ओर रवाना होगा. जहां मुख्यमंत्री कॉन्फ्रेंस हॉल में जिला कांगड़ा व चंबा में कोरोना के हालातों पर रिव्यू मीटिंग करेंगे. इसके बाद 4 बजकर 15 मिनट पर मुख्यमंत्री का काफिला पुलिस मैदान की ओर रवाना होगा. शाम 4 बजकर 30 मिनट मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर वापस शिमला जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः हिमाचल में खुलेगा विंटर स्पोर्ट्स सेंटर और नेशनल अकादमीः किरण रिजिजू