ETV Bharat / state

सीएम जयराम ठाकुर ने की मिनी सचिवालय धर्मशाला में बैठक, बर्ड फ्लू के प्रकोप पर की समीक्षा

author img

By

Published : Jan 8, 2021, 4:47 PM IST

सीएम जयराम ठाकुर ने मिनी सचिवालय धर्मशाला में जिला में कोविड की स्थिति और बर्ड फ्लू के प्रकोप को लेकर समीक्षा बैठक की. एच5एन1 बर्ड फ्लू का फैलना प्रदेश में चिंता का विषय है. सीएम जयराम ने कहा कि पैंग बांध में बर्ड फ्लू के मामले आने के साथ ही उस एरिया को सील कर दिया था और 10 किलोमीटर के क्षेत्र में विशेष निगरानी रखी जा रही है.

सीएम जयराम ठाकुर
फोटो

धर्मशाला: एच5एन1 बर्ड फ्लू का फैलना प्रदेश में चिंता का विषय है. इसको लेकर शुक्रवार को जिला कांगड़ा के 2 दिवसीय दौरे पर धर्मशाला पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर ने आते ही मिनी सचिवालय धर्मशाला में जिला में कोविड की स्थिति और बर्ड फ्लू के प्रकोप को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक उपरांत सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि नया वायरस बर्ड फ्लू के नाम से सामने आया है, जोकि चिंता का विषय है. पौंग बांध में आने वाले प्रवासी पक्षी पहले राजस्थान और मध्यप्रदेश में भी जाते हैं, अब तक जो भी जानकारी सामने आई है. उससे लग रहा है कि यहां आने से पहले ये राजस्थान और मध्य प्रदेश गए थे, जिसके चलते यहां पर भी बर्ड फ्लू फैल गया. पशुपालन और वन विभाग की टीमें वहां पर काम कर रही है.

सीएम ने कहा कि वे इसी के लिए धर्मशाला आए हैं, जो भी हालात हैं उसका आंकलन करने के बाद सरकार आगे निर्णय लेगी. सीएम जयराम ने कहा कि पैंग बांध में बर्ड फ्लू के मामले आने के साथ ही उस एरिया को सील कर दिया था और 10 किलोमीटर के क्षेत्र में विशेष निगरानी रखी जा रही है. सीएम ने कहा कि कोरोना के मामले कम हुए हैं, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है, ऐसे में सावधानी जरूर अपनानी होगी.

वीडियो

जोनल अस्पताल में की कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन की शुरूआत

इसी के साथ शुक्रवार को धर्मशाला में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल सरकार के पास भारत सरकार की मार्फत वैक्सीन की उपलब्धता हो चुकी है और जल्द ही इस संक्रमण पर रोक लगाई जा सके, इस दिशा में हम लोग आगे अग्रसर हो चुके हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने धर्मशाला के जोनल हॉस्पिटल से कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन की शुरूआत करते हुए प्रदेश के लोगों के नाम संदेश देते हुए कहा कि उम्मीद पर दुनिया कायम है और उम्मीद है कि इससे हम इस संक्रमण पर काबू पा सकेंगे.

कोविड पॉजिटिव चुनाव प्रचार नहीं कर सकते

पंचायती राज चुनाव को लेकर सीएम ने कहा कि जिन प्रत्याशियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनके लिए विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं, ऐसे व्यक्ति चुनाव प्रचार नहीं कर सकते, जबकि लोकतंत्र में चुनाव से किसी को रोका नहीं जा सकता. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हमारा तो यही कहना है कि योग्य, कर्मठ प्रत्याशी चुनाव में जीतकर आगे आएं.

सीएम ने कहा कि हालांकि पंचायत चुनाव पार्टी चिन्ह पर नहीं हो रहे हैं, लेकिन राजनीतिक दलों का प्रयास रहता है कि अधिकतर लोग उनकी विचारधारा के जीत कर आएं, जिससे कि सरकार को और मजबूती मिल सके. भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं पर सीएम ने कहा कि यह संगठन का विषय है और संगठन इस पर फैसला लेगा.

ये भी पढ़ेंः- नई पेंशन योजना वाले कर्मियों को ग्रेच्युटी का लाभ, वित्त विभाग ने जारी किए आदेश

धर्मशाला: एच5एन1 बर्ड फ्लू का फैलना प्रदेश में चिंता का विषय है. इसको लेकर शुक्रवार को जिला कांगड़ा के 2 दिवसीय दौरे पर धर्मशाला पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर ने आते ही मिनी सचिवालय धर्मशाला में जिला में कोविड की स्थिति और बर्ड फ्लू के प्रकोप को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक उपरांत सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि नया वायरस बर्ड फ्लू के नाम से सामने आया है, जोकि चिंता का विषय है. पौंग बांध में आने वाले प्रवासी पक्षी पहले राजस्थान और मध्यप्रदेश में भी जाते हैं, अब तक जो भी जानकारी सामने आई है. उससे लग रहा है कि यहां आने से पहले ये राजस्थान और मध्य प्रदेश गए थे, जिसके चलते यहां पर भी बर्ड फ्लू फैल गया. पशुपालन और वन विभाग की टीमें वहां पर काम कर रही है.

सीएम ने कहा कि वे इसी के लिए धर्मशाला आए हैं, जो भी हालात हैं उसका आंकलन करने के बाद सरकार आगे निर्णय लेगी. सीएम जयराम ने कहा कि पैंग बांध में बर्ड फ्लू के मामले आने के साथ ही उस एरिया को सील कर दिया था और 10 किलोमीटर के क्षेत्र में विशेष निगरानी रखी जा रही है. सीएम ने कहा कि कोरोना के मामले कम हुए हैं, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है, ऐसे में सावधानी जरूर अपनानी होगी.

वीडियो

जोनल अस्पताल में की कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन की शुरूआत

इसी के साथ शुक्रवार को धर्मशाला में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल सरकार के पास भारत सरकार की मार्फत वैक्सीन की उपलब्धता हो चुकी है और जल्द ही इस संक्रमण पर रोक लगाई जा सके, इस दिशा में हम लोग आगे अग्रसर हो चुके हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने धर्मशाला के जोनल हॉस्पिटल से कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन की शुरूआत करते हुए प्रदेश के लोगों के नाम संदेश देते हुए कहा कि उम्मीद पर दुनिया कायम है और उम्मीद है कि इससे हम इस संक्रमण पर काबू पा सकेंगे.

कोविड पॉजिटिव चुनाव प्रचार नहीं कर सकते

पंचायती राज चुनाव को लेकर सीएम ने कहा कि जिन प्रत्याशियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनके लिए विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं, ऐसे व्यक्ति चुनाव प्रचार नहीं कर सकते, जबकि लोकतंत्र में चुनाव से किसी को रोका नहीं जा सकता. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हमारा तो यही कहना है कि योग्य, कर्मठ प्रत्याशी चुनाव में जीतकर आगे आएं.

सीएम ने कहा कि हालांकि पंचायत चुनाव पार्टी चिन्ह पर नहीं हो रहे हैं, लेकिन राजनीतिक दलों का प्रयास रहता है कि अधिकतर लोग उनकी विचारधारा के जीत कर आएं, जिससे कि सरकार को और मजबूती मिल सके. भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं पर सीएम ने कहा कि यह संगठन का विषय है और संगठन इस पर फैसला लेगा.

ये भी पढ़ेंः- नई पेंशन योजना वाले कर्मियों को ग्रेच्युटी का लाभ, वित्त विभाग ने जारी किए आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.