ETV Bharat / state

सीएम जयराम की अपील, कहा: चुनाव जीतने के बाद धाम का आयोजन करने से बचें उम्मीदवार - Himachal latest news

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को धर्मशाला में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा की हिमाचल में पर्यटन कारोबार कोरोना के चलते काफी प्रभावित हुआ है. जिससे लोगों को भी नुकसान पहुंचा है. सीएम ने कहा कि यहां पर कौवों की मौत भी एक चिंता का विषय है, लेकिन वन्य प्राणी और पशु पालन विभाग अपनी नजर प्रत्येक मामले को लेकर बनाए हुए है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
फोटो
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 7:14 PM IST

धर्मशाला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को धर्मशाला में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा की हिमाचल में पर्यटन कोरोना के चलते काफी प्रभावित हुआ है. जिससे लोगों को भी आर्थिक नुकसान पहुंचा है.

सीएम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश एक पर्यटन का क्षेत्र है जहां बहुत से पर्यटक आते हैं और ऐसे में अब पर्यटन को सुदृढ़ किया जाएगा. वहीं पौंग झील में मोटर बोट की संख्या में भी वृद्धि की जाएगी, ताकि बर्ड फ्लू के कारण मरे पक्षियों को ढूढ़ने में भी कहीं दिक्कत ना आए. इस समय यहां 3 या 4 ही मोटर बोट हैं.

वीडियो

बर्ड फ्लू चिंता का विषय

सीएम ने कहा कि यहां पर कौवों की मौत भी एक चिंता का विषय है, लेकिन वन्य प्राणी और पशु पालन विभाग अपनी नजर प्रत्येक मामले को लेकर बनाए हुए है. ऐसे में लोगों को जागरूक करना भी जरूरी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बर्ड फ्लू के कारण यहां के लोगों में डर भी है. लोगों को जागरूक करने के साथ सर्तकता बरतने को कहा जाएगा.

उन्होंने कहा कि राहत की बात यह है कि पोल्ट्री में अभी तक कोई बर्ड फ्लू का मामला सामने नहीं आया है, लेकिन विदेशी पंरिदों में बर्ड फ्लू के प्रतिदिन बढ़ रहे मामले चिंता का विषय है और अभी तक 3774 प्रवासी पक्षी बर्ड फ्लू का शिकार हो चुके हैं, जबकि पशुपालन विभाग और वन विभाग के लोग लगातार काम में लगे हुए हैं. इन सभी लोगों को पीपीई किट मुहैया करवाई गई है, ताकि यह लोग इस फ्लू से प्रभावित न हों.

जन प्रतिनिधियों से जीत का जश्न न मनाने का किया आग्रह

वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 के मामलों में पहले के मुकाबले में कहीं कमी आई है और पर्यटक भी अब प्रदेश में बढ़ने लगा है. उन्होंने संभावना व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रामीण संसद के चुनावों में कोविड-19 के मामले बढ़ सकते हैं पर सरकार पूरी तरह से एहतियात भी बरत रही है. चुनावों को लेकर पहले से एसओपी भी जारी की गई हैं और अधिकारियों को भी पूरी नजर रखने के लिए कहा गया है. वहीं चुने जाने वाले जन प्रतिनिधियों से जीत के बाद धाम जैसे आयोजन न करने का आग्रह किया गया है.

मुख्यमंत्री ने कोरोना को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार द्वारा दी छूटों के बाद प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़े भी थे, लेकिन इसके बाद कुछ प्रतिबंध लगाए गए. सीएम ने कहा कि कोरोना काल में भी कांग्रेस के नेताओं ने निम्न स्तर की राजनीति की है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना से निपटने का कोई फार्मूला कांग्रेस के नेताओं के पास है तो हमें बताएं और यदि हमें नहीं बताना चाहते हैं तो कांग्रेस की सरकारों के राज्यों के सीएम को यह फार्मूला बताएं.

उन्होंने कहा कि भाजपा की प्रदेश की सरकार ने कोरोना काल में ही 3 हजार 500 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की आधारशिलाएं और शिलान्याश करके जनता को समर्पित किए हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में 50 साल से अधिक कांग्रेस ने शासन कर दिया, लेकिन प्रदेश में 50 वेंटिलेटर ही कांग्रेस अस्पतालों में मुहैया करवा सकी. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार आने के बाद 700 वेंटिलेटर प्रदेश के अस्पतालों में लगवाए गए हैं.

सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने इसे लेकर भी अपनी राजनीति ही की और विपक्ष इस मौके का फायदा उठा कर राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास कर रहा है, लेकिन विपक्ष बताए की कोरोना काल में पंजाब का क्या हाल हुआ और हिमाचल में तो उतने मामले ही नहीं थे, लेकिन विपक्ष को एक नजर दौड़ा कर देखना चाहिए कि हिमाचल ओर पंजाब में फर्क था की नहीं यह भी विपक्ष को सोचना चाहिए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 25 जनवरी को स्वर्ण जयंती समारोह मनाया जा रहा है और इसी उपलक्ष्य पर पूरे प्रदेश भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा. उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से हवाई अड्डों का निर्माण और विस्तार भी जरूरी है और इस दिशा में मंडी के हवाई अड्डे का निर्माण और कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार को लेकर मामला केंद्रीय वित्त मंत्रालय के पास स्वीकृति के लिए भेजा गया है.

धर्मशाला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को धर्मशाला में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा की हिमाचल में पर्यटन कोरोना के चलते काफी प्रभावित हुआ है. जिससे लोगों को भी आर्थिक नुकसान पहुंचा है.

सीएम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश एक पर्यटन का क्षेत्र है जहां बहुत से पर्यटक आते हैं और ऐसे में अब पर्यटन को सुदृढ़ किया जाएगा. वहीं पौंग झील में मोटर बोट की संख्या में भी वृद्धि की जाएगी, ताकि बर्ड फ्लू के कारण मरे पक्षियों को ढूढ़ने में भी कहीं दिक्कत ना आए. इस समय यहां 3 या 4 ही मोटर बोट हैं.

वीडियो

बर्ड फ्लू चिंता का विषय

सीएम ने कहा कि यहां पर कौवों की मौत भी एक चिंता का विषय है, लेकिन वन्य प्राणी और पशु पालन विभाग अपनी नजर प्रत्येक मामले को लेकर बनाए हुए है. ऐसे में लोगों को जागरूक करना भी जरूरी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बर्ड फ्लू के कारण यहां के लोगों में डर भी है. लोगों को जागरूक करने के साथ सर्तकता बरतने को कहा जाएगा.

उन्होंने कहा कि राहत की बात यह है कि पोल्ट्री में अभी तक कोई बर्ड फ्लू का मामला सामने नहीं आया है, लेकिन विदेशी पंरिदों में बर्ड फ्लू के प्रतिदिन बढ़ रहे मामले चिंता का विषय है और अभी तक 3774 प्रवासी पक्षी बर्ड फ्लू का शिकार हो चुके हैं, जबकि पशुपालन विभाग और वन विभाग के लोग लगातार काम में लगे हुए हैं. इन सभी लोगों को पीपीई किट मुहैया करवाई गई है, ताकि यह लोग इस फ्लू से प्रभावित न हों.

जन प्रतिनिधियों से जीत का जश्न न मनाने का किया आग्रह

वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 के मामलों में पहले के मुकाबले में कहीं कमी आई है और पर्यटक भी अब प्रदेश में बढ़ने लगा है. उन्होंने संभावना व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रामीण संसद के चुनावों में कोविड-19 के मामले बढ़ सकते हैं पर सरकार पूरी तरह से एहतियात भी बरत रही है. चुनावों को लेकर पहले से एसओपी भी जारी की गई हैं और अधिकारियों को भी पूरी नजर रखने के लिए कहा गया है. वहीं चुने जाने वाले जन प्रतिनिधियों से जीत के बाद धाम जैसे आयोजन न करने का आग्रह किया गया है.

मुख्यमंत्री ने कोरोना को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार द्वारा दी छूटों के बाद प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़े भी थे, लेकिन इसके बाद कुछ प्रतिबंध लगाए गए. सीएम ने कहा कि कोरोना काल में भी कांग्रेस के नेताओं ने निम्न स्तर की राजनीति की है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना से निपटने का कोई फार्मूला कांग्रेस के नेताओं के पास है तो हमें बताएं और यदि हमें नहीं बताना चाहते हैं तो कांग्रेस की सरकारों के राज्यों के सीएम को यह फार्मूला बताएं.

उन्होंने कहा कि भाजपा की प्रदेश की सरकार ने कोरोना काल में ही 3 हजार 500 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की आधारशिलाएं और शिलान्याश करके जनता को समर्पित किए हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में 50 साल से अधिक कांग्रेस ने शासन कर दिया, लेकिन प्रदेश में 50 वेंटिलेटर ही कांग्रेस अस्पतालों में मुहैया करवा सकी. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार आने के बाद 700 वेंटिलेटर प्रदेश के अस्पतालों में लगवाए गए हैं.

सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने इसे लेकर भी अपनी राजनीति ही की और विपक्ष इस मौके का फायदा उठा कर राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास कर रहा है, लेकिन विपक्ष बताए की कोरोना काल में पंजाब का क्या हाल हुआ और हिमाचल में तो उतने मामले ही नहीं थे, लेकिन विपक्ष को एक नजर दौड़ा कर देखना चाहिए कि हिमाचल ओर पंजाब में फर्क था की नहीं यह भी विपक्ष को सोचना चाहिए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 25 जनवरी को स्वर्ण जयंती समारोह मनाया जा रहा है और इसी उपलक्ष्य पर पूरे प्रदेश भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा. उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से हवाई अड्डों का निर्माण और विस्तार भी जरूरी है और इस दिशा में मंडी के हवाई अड्डे का निर्माण और कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार को लेकर मामला केंद्रीय वित्त मंत्रालय के पास स्वीकृति के लिए भेजा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.