ETV Bharat / state

मझींन चौक पर युवक से चरस बरामद, जांच में जुटी पुलिस - चरस का कारोबार

स्टेट नार्कोटिकस कंट्रोल सैल की टीम को सूचना मिली थी कि नादौन का एक युवक चरस का कारोबार कर रहा है. इसके तहत उक्त टीम ने युवक को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. वहीं, टीम ने मौका मिलते ही युवक को मझींन चौक के पास चरस के साथ धर दबोचा.

कांगड़ा
author img

By

Published : Sep 5, 2019, 8:45 PM IST

ज्वालामुखी: जिला कांगड़ा के ज्वालाजी-नादौन रोड में मझींन चौक पर युवक से चरस बरामद की गई है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर युवक को हिरासत में ले लिया. वीरवार को युवक को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे रिमांड पर भेज दिया गया है.

जानकारी के अनुसार स्टेट नार्कोटिकस कंट्रोल सैल की टीम को सूचना मिली थी कि नादौन का एक युवक चरस का कारोबार कर रहा है. सूचना के बाद पुलिस टीम ने युवक को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. वहीं, टीम ने मौका मिलते ही युवक को मझींन चौक के पास चरस के साथ धर दबोचा.

पुलिस का मानना है कि आरोपी के तार बड़े चरस गिरोह से जुड़े हैं. ऐसे में पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है. डीएसपी ज्वालाजी तिलक राज ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मझीन चौक के पास युवक से 366 ग्राम चरस बरामद की गई है. आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है

वीडियो

ये भी पढ़ें: खबरां पहाड़ां री: 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' ताएं कुल्लू जो 2 पुरस्कार

ज्वालामुखी: जिला कांगड़ा के ज्वालाजी-नादौन रोड में मझींन चौक पर युवक से चरस बरामद की गई है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर युवक को हिरासत में ले लिया. वीरवार को युवक को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे रिमांड पर भेज दिया गया है.

जानकारी के अनुसार स्टेट नार्कोटिकस कंट्रोल सैल की टीम को सूचना मिली थी कि नादौन का एक युवक चरस का कारोबार कर रहा है. सूचना के बाद पुलिस टीम ने युवक को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. वहीं, टीम ने मौका मिलते ही युवक को मझींन चौक के पास चरस के साथ धर दबोचा.

पुलिस का मानना है कि आरोपी के तार बड़े चरस गिरोह से जुड़े हैं. ऐसे में पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है. डीएसपी ज्वालाजी तिलक राज ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मझीन चौक के पास युवक से 366 ग्राम चरस बरामद की गई है. आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है

वीडियो

ये भी पढ़ें: खबरां पहाड़ां री: 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' ताएं कुल्लू जो 2 पुरस्कार

Intro:मझीन चौक पर तलाशी के दौरान युवक से 366 ग्राम चरस बरामद

चरस के साथ पुलिस ने 7430 रुपए भी किए बरामद
पुलिस ने एन डी पी एस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर युवक को किया गिरफ्तार
गुप्तचर विभाग के स्टेट नार्कोटिकस कंट्रोल सैल की टीम ने अमल में लाई कार्रवायीBody:
ज्वालामुखी, 5 सितम्बर (नितेश): गुप्तचर विभाग के स्टेट नार्कोटिकस कंट्रोल सैल की टीम ने ज्वालाजी-नादौन रोड में मझींन चौक पर तलाशी के दौरान एक युवक से 366 ग्राम चरस बरामद की है। चरस के साथ ही उक्त टीम ने युवक के पास से 7430 रुपए की नकदी भी कब्जे में ली है। कार्रवाई अमल में लाने के बाद उक्त टीम युवक को पकड़कर ज्वालाजी थाने में ले आई व इसके खिलाफ यहां मुकदमा दर्ज करवाया गया। इस सभन्ध में पुलिस ने एन डी पी एस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर युवक को हिरासत में ले लिया, साथ ही वीरवार को उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे रिमांड पर भेज दिया गया है। डी एस पी ज्वालाजी तिलक राज ने मामले की पुष्टि की है।
जानकारी के अनुसार गुप्तचर विभाग के स्टेट नार्कोटिकस कंट्रोल सैल की टीम को सूचना मिली थी कि नादौन का एक युवक चरस का कारोबार कर रहा है। इसके तहत उक्त टीम ने उसे चरस के साथ रंगे हाथों पकड़ने के लिए एक जाल बिछा लिया था और मौका मिलते ही टीम ने उसे मझींन चौक के पास धर दबोचा। इधर, नार्कोटिकस कंट्रोल सैल की टीम सिविल ड्रेस में होने के चलते आरोपी उन्हें पहचान नही पाया और उनके सिकंजे में लग गया। इस बीच जब टीम ने उसकी शक के आधार पर तलाशी ली तो यहां भारी मात्रा में चरस पाई गई। इधर रिमांड हासिल करने के बाद पुलिस उक्त आरोपी युवक से ये पता लगाने का कयास करेगी कि उसने चरस इतनी मात्रा में किससे खरीदी थी व वह आगे इसे किसे बेचने जा रहा था। सूत्रों की माने तो पुलिस को शक है कि ये एक बड़े गिरोह का काम है जो आगे चरस बेचने व खरीदने का काम कर रहा है, ऐसे में पुलिस इस मामले को गम्भीरता से ले रही है। पुलिस को शक है कि इस मामले में कई लोग शामिल है, जिनका सुराग जुटाने का प्रयास पुलिस इस रिमांड के दौरान हासिल करने का प्रयास करेगी।Conclusion:बाइट
डी एस पी ज्वालाजी तिलक राज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.