ज्वालामुखी: जिला कांगड़ा के ज्वालाजी-नादौन रोड में मझींन चौक पर युवक से चरस बरामद की गई है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर युवक को हिरासत में ले लिया. वीरवार को युवक को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे रिमांड पर भेज दिया गया है.
जानकारी के अनुसार स्टेट नार्कोटिकस कंट्रोल सैल की टीम को सूचना मिली थी कि नादौन का एक युवक चरस का कारोबार कर रहा है. सूचना के बाद पुलिस टीम ने युवक को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. वहीं, टीम ने मौका मिलते ही युवक को मझींन चौक के पास चरस के साथ धर दबोचा.
पुलिस का मानना है कि आरोपी के तार बड़े चरस गिरोह से जुड़े हैं. ऐसे में पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है. डीएसपी ज्वालाजी तिलक राज ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मझीन चौक के पास युवक से 366 ग्राम चरस बरामद की गई है. आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है
ये भी पढ़ें: खबरां पहाड़ां री: 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' ताएं कुल्लू जो 2 पुरस्कार