पालमपुर: पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने चंबा के सलूणी में हुई युवक की हत्या को लेकर कहा कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण निंदनीय और दुखद है. प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब हो गई है. प्रदेश में रोज चोरी डकैती की घटनाएं व माफिया राज मजबूत होता जा रहा है. चंबा की घटना के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए व यह सुनिश्चित करना चाहिए आने वाले समय में ऐसी घटनाएं ना हों. दरअसल, हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के सलूणी उपमंडल की भांदल पंचायत में युवक की तेजधार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई. युवक का शव शुक्रवार को बोरे में हलाड़ी नाला में मिला था. युवक के शव के कई टुकड़े किए गए थे.
आज भारतीय जनता पार्टी संगठनात्मक जिला पालमपुर कार्यालय का हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार और नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया. इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में नेता विपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पार्टी कार्यालय का वर्चुअल तरीके से उद्घाटन पिछले कल भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा द्वारा नूरपुर में किया गया था. कार्यकर्ताओं की इच्छा के अनुसार यहां पर उद्घाटन किया गया. जिसका पार्टी के कार्यकर्ताओं को बधाई.
वहीं, उन्होंने कहा कि 9 साल का कार्यकाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत ही सराहनीय रहा है. हिमाचल प्रदेश के छोटे से राज्य के लिए विकास के हिसाब से उन्होंने बहुत कुछ दिया है चाहे वह पार्क बल्क ड्रग फार्म पार्क, मेडिकल डिवाइस पार्क, ऑल इंडिया मेडिकल इंस्टिट्यूट मिला है बनकर तैयार हुआ, अटल टनल रोहतांग रेलवे लाइन बिलासपुर तक पहुंचने की दिशा में बढ़ रही है फोरलेन के काम युद्ध स्तर पर चले हुए हैं. आने वाले लोकसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहुत बड़ा जनसर्मथन मिलने वाला है.
लोकसभा चुनावों के लेकर जयराम ठाकुर ने कहा कि हम चुनाव दम के साथ लड़ते है और जिस तरह 2014 और 2019 में लोकसभा की चारों सीटें जीती थी. निश्चित रूप 2024 में भी चारों सीटें जीतेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता झूठ बोलना बंद करें. केंद्र सरकार के द्वारा प्रदेश का कोई भी पैसा नहीं रोका गया है जो ग्रांट हिमाचल प्रदेश के लिए जारी होती थी बिल्कुल जारी है. अगर लोन की ग्रांट की लिमिट को लेकर बात की जाए तो वह हिमाचल प्रदेश के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के राज्यों के लिए हैं.
जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू यह कह रहे हैं कि भाजपा ने लोन दिए थे तो हम कह रहे हैं कि आप लोन मत लीजिए आप बिना लोन के सरकार को चलाइए. कांग्रेस 50 हजार करोड़ का ऋण अपने पिछले कार्यकाल में छोड़ गई थी उसकी रिकवरी को अदा करने के लिए भाजपा को अपने कार्यकाल में ऋण लेने पड़े थे. हमने तो 2 सालों में 5000 करोड़ रुपये लोन लिया था, जबकि कांग्रेस ने अपने 6 महीने के कार्यकाल में 7000 करोड़ रुपये का लोन ले लिया है. 1000 करोड़ रुपये से ऊपर ड्राफ्ट हो गया है.
आने वाले समय में कांग्रेस ने यह परिस्थिति पैदा कर दी है कि हिमाचल प्रदेश में ट्रेजरी बंद हो जाएगी. जिससे कर्मचारियों की वेतन बंद हो जाएगी जितने विकास के कार्य हैं वह बंद हो जाएंगे. उसके बारे में सरकार ने क्या सोचा है. कांग्रेस झूठा आरोप ना लगाए. जयराम ठाकुर ने कांग्रेस के श्वेत पत्र जारी करने को लेकर कहा भाजपा इस से नहीं डरती है हमने 5 साल हिमाचल प्रदेश में काम किया है और आज 6 महीने में लोग भाजपा की सरकार को याद कर रहे है सभी विकास के कार्य बंद पड़े हैं पैसा नहीं है यही रोना रो रहे हैं कांग्रेस अब मेहरबानी करके हमने क्या किया उसको छोड़ कर करके तुम क्या कर रहे हो लोग देखना चाहते हैं.
Read Also- हिमाचल प्रदेश: चंबा जिले में बोरे में भरा मिला था शव, 3 संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया