धर्मशाला: कोरोना वायरस के दौर में सबसे ज्यादा मास्क और सेनिटाइजर की जरूरत है. वहीं, केंद्रीय विवि के केमिस्ट्री एंड केमिकल साइंस विभाग ने सेनिटाइजर तैयार किया है. टीम ने इसे तैयार करने में महज आधा घंटा लगाया. यह सेनिटाइजर बाजार में मिलने वाले सेनिटाइजर की अपेक्षा आधी से भी कम कीमत पर तैयार हुआ है. इसे बनाने में सीयू की टीम ने डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन का भी ध्यान रखा है. केंद्रीय विश्वविद्यालय की टीम ने अनलॉक -2 में कार्यालयों में पहुंचते ही हैंड सेनिटाइजर तैयार कर लिया है.
इस सेनिटाइजर को बनाने में सीयू के केमिस्ट्री एंड केमिकल साइंस विभाग के प्रोफेसर और उनकी टीम ने अहम भूमिका निभाई है. विभाग के डीन प्रो. एके महाजन के सहयोग और सहायक प्रोफेसर डॉ. राजेंद्र की टीम ने इस सेनिटाइजर को तैयार किया है. इसके अलावा लैब टेक्नीशियन सुरभि चौधरी और भूपेंद्र कौशल के अलावा डॉ. मुनीष, डॉ. शिवानी और डॉ. नीरज ने भी योगदान दिया.
विभाग के डीन प्रो. अंबरीश कुमार महाजन ने बताया कि केमिस्ट्री एंड केमिकल साइंस विभाग की टीम ने इथनोल, ग्लिसरीन, हाइड्रोजन पेरोक्साइड और इस्टील वाटर का इस्तेमाल किया है. सेनिटाइजर बाजार में मिलने वाले अन्य सेनिटाइजरों की अपेक्षा बहुत सस्ता है. इसे सीयू के कैंपस में इस्तेमाल किया जाएगा. पहले दिन पांच लीटर सेनिटाइजर तैयार किया गया है. इसकी मात्रा धीरे-धीरे बढ़ाई जाएगी.
वहीं, डॉ. कुलदीप चंद अग्निहोत्री कुलपति सीयू ने कहा कि लॉकडाउन लगते ही विभाग को सेनिटाइजर तैयार करने के लिए कहा गया था, लेकिन आवाजाही बंद होने के कारण उस समय इसे तैयार नहीं किया जा सका था. अब आवाजाही शुरू होते ही केमिस्ट्री एंड केमिकल साइंस विभाग की टीम ने सेनिटाइजर तैयार किया है. टीम बधाई की पात्र है. सीयू के कैंपसों में अब इसी सेनिटाइजर का इस्तेमाल किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: डाडासीबा बाजार में मृतक के परिजनों ने किया हंगामा, पुलिस से लगाई न्याय की गुहार