देहरा: निर्वाचन अधिकारी देहरा एवं एसडीएम धनबीर ठाकुर ने बताया कि नगर निकाय चुनाव में नामांकरण दर्ज करने के तीसरे और अंतिम दिन नगर परिषद देहरा में 3 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. उन्होंने बताया कि आज देहरा के 7 वार्डों से केवल 3 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दर्ज करवाया है, जिसमें वार्ड नंबर 1 से सुरेश चंद, वार्ड नंबर 5 से विजय लक्ष्मी और वार्ड नंबर 7 से मलकीयत सिंह ने नामांकन दर्ज करवाया है.
देहरा के 7 वार्डों से भरे नामांकन
एसडीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि देहरा नगर परिषद के 7 वार्डों से कुल 20 नामांकन भरे गए हैं. वहीं, रिटर्निंग अधिकारी एवं तहसीलदार ज्वालामुखी जगदीश चंद्र शर्मा ने बताया कि नगर परिषद ज्वालामुखी में नगर निकाय चुनाव में नामांकरण दर्ज करने के तीसरे और अंतिम दिन 20 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
ज्वालामुखी से 20 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन
तहसीलदार ज्वालामुखी ने बताया कि ज्वालामुखी नगर परिषद के 7 वार्डों में तीसरे एवं अंतिम दिन कुल 20 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दर्ज करवाया है, जिसमें वार्ड नंबर-1 से 2 सुनिता देवी और कंचन, वार्ड नंबर-2 से 2 प्रत्याशियों नितिन शर्मा और धर्मेंद्र कुमार, वार्ड नंबर-3 से 7 प्रत्याशियों नीरज शर्मा, कुमारी अक्षु, सुमेश कुमार, प्रवीण कुमार, विमल शर्मा, अनीश सुपुत्र और रमन कुमार, वार्ड नंबर-4 से 3 रमेश चंद , देश राज और अनीश ने नामांकन पत्र भरा है.
ज्वालामुखी से कुल 31 नामांकन भरे
साथ ही र्वाड नंबर-5 से 4 सन्दीपिका, बबली शर्मा, मनीषा और अनिल प्रभा, वार्ड नंबर-6 से रीपाली, वार्ड नंबर-7 से आशुतोष लाल ने आज नामांकन दर्ज करवाया है. जगदीश चंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ज्वालामुखी नगर परिषद के 7 वार्डों से कुल 31 नामांकन भरे गए हैं.
पढ़ें: शहरी निकाय चुनाव: मंडी जिला में 3 दिन में कुल 180 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन