ज्वालामुखी: जिला कांगड़ा के ज्वालामुखी में आज से सरकारी और निजी बस सेवा सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखते हुए शुरू कर दी गई है. जिससे बीते लंबे समय से परेशानी झेल रहे लोगों ने राहत की सांस ली है. पिछले लगभग 70 दिनों से लोग अपने घरों में बंद थे और इंतजार कर रहे थे कि कब लॉकडन हटेगा और जिंदगी एक बार फिर से पटरी पर लौटेगी.
प्रदेश सरकार ने जनता से एहतियात बरतने के लिए कहा है और सरकारी और निजी बस के चालकों और परिचालकों को काफी दिशा-निर्देश दिए हैं ताकि किसी प्रकार की कोताही न बरती जा सके. ज्वालामुखी में बस सेवा भले ही शुरू हो गई है, लेकिन उनमें सवारियां बहुत कम नजर आ रही हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि धीरे-धीरे लोगों का भय दूर हो जाएगा और वह दोबारा जरूरत पड़ने पर ही बसों में सफर करेंगे.
ज्वालामुखी में बस अड्डा प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार के नियमों का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है. 60 साल से अधिक के बुजुर्गों और 8 साल से कम के बच्चों को बसों में न बिठाया जाए ऐसे निर्देश मिले हैं. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि बसों में सैनिटाइजर होना चाहिए, सभी लोग चालक परिचालक सहित मास्क लगाए हुए होने चाहिए, जो लोग इन मापदंडों को पूरा नहीं करेंगे उनको बस में नहीं बैठने दिया जाएगा.
एक निजी बस ड्राइवर ने बताया कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रख रहे हैं. आज बहुत कम सवारियां मिली हैं, लेकिन हमीरपुर जाते हुए रास्ते में कई स्टेशन आते हैं. उन्हें उम्मीद है कि कोई न कोई सवारी मिल जाएगी. बस सेवाओं को पूरी तरह से सफलता मिलने में थोड़ा समय लगेगा, लेकिन उम्मीद है कि धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर लौट आएगी.
ये भी पढ़ें: IGMC शिमला में कोरोना संदिग्ध महिला की मौत से हड़कंप , जांच के लिए भेजा गया सैंपल