ETV Bharat / state

रली प्रवाहित करने जा रही स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त, 15 लोग हुए घायल

रली प्रवाहित करने जा रही स्कूल बस के लंबागांव के पास अनियंत्रित होने से बस में सवार 15 लोग घायल हो गए. दगोह गांव की महिलाएं व बच्चे रली विवाह के उपरांत आज रली को प्रवाहित करने के लिए निजी स्कूल की बस में सवार होकर लंबा गांव कुंजेश्वर ब्यास नदी में जा रहे थे.

BUS ACCIDENT IN KANGRA
फोटो.
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 6:38 PM IST

जयसिंहपुर/कांगड़ाः रली प्रवाहित करने जा रही स्कूल बस के लंबागांव के पास अनियंत्रित होने से बस में सवार 15 लोग घायल हो गए. घायलों में दो की गम्भीर हालत देखते हुए उन्हें पालमपुर रेफर किया गया है. घायलों में ज्यादातर महिलाएं हैं.

रली प्रवाहित करने जा रहे थे गांव के लोग

प्राप्त जानकारी के अनुसार दगोह गांव की महिलाएं व बच्चे रली विवाह के उपरांत आज रली को प्रवाहित करने के लिए निजी स्कूल की बस में सवार होकर लंबा गांव कुंजेश्वर ब्यास नदी में जा रहे थे. अभी लंबा गांव स्कूल से आगे ही गई थी कि अचानक एक मोड़ पर बस अनियंत्रित हो गई और एक घर की दीवार से जा टकराई.

वीडियो.

घायलों को इलाज के लिए लाया गया सिविल अस्पताल जयसिंहपुर

बस की टक्कर और बस में सवार महिलाओं व बच्चों की चीखोपुकार सुन कर लोग मौके पर पंहुचे और उन्हें बाहर निकाला. 108 एम्बुलेंस और पुलिस भी मौके पर पंहुची और घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल जयसिंहपुर लाया गया. सूचना मिलने पर दगोह के पंचायत प्रधान राजीव राणा, एसडीएम जयसिंहपुर व जिला पार्षद संजीव भी जयसिंहपुर अस्पताल पंहुचे व घायलों का कुशलक्षेम पूछा.

एसडीएम पवन शर्मा ने बताया

एसडीएम पवन शर्मा ने बताया कि गम्भीर रूप से घायल दो लोगों को पालमपुर अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि बाकियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.

थाना प्रभारी ने दी जानकारी

थाना प्रभारी अश्वनी शर्मा ने बताया कि पुलिस ने स्कूल बस के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: राजस्थान से सिरमौर पहुंचाई थी चूरापोस्त की बड़ी खेप, अब पुलिस के निशाने पर लोकल नेटवर्क

जयसिंहपुर/कांगड़ाः रली प्रवाहित करने जा रही स्कूल बस के लंबागांव के पास अनियंत्रित होने से बस में सवार 15 लोग घायल हो गए. घायलों में दो की गम्भीर हालत देखते हुए उन्हें पालमपुर रेफर किया गया है. घायलों में ज्यादातर महिलाएं हैं.

रली प्रवाहित करने जा रहे थे गांव के लोग

प्राप्त जानकारी के अनुसार दगोह गांव की महिलाएं व बच्चे रली विवाह के उपरांत आज रली को प्रवाहित करने के लिए निजी स्कूल की बस में सवार होकर लंबा गांव कुंजेश्वर ब्यास नदी में जा रहे थे. अभी लंबा गांव स्कूल से आगे ही गई थी कि अचानक एक मोड़ पर बस अनियंत्रित हो गई और एक घर की दीवार से जा टकराई.

वीडियो.

घायलों को इलाज के लिए लाया गया सिविल अस्पताल जयसिंहपुर

बस की टक्कर और बस में सवार महिलाओं व बच्चों की चीखोपुकार सुन कर लोग मौके पर पंहुचे और उन्हें बाहर निकाला. 108 एम्बुलेंस और पुलिस भी मौके पर पंहुची और घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल जयसिंहपुर लाया गया. सूचना मिलने पर दगोह के पंचायत प्रधान राजीव राणा, एसडीएम जयसिंहपुर व जिला पार्षद संजीव भी जयसिंहपुर अस्पताल पंहुचे व घायलों का कुशलक्षेम पूछा.

एसडीएम पवन शर्मा ने बताया

एसडीएम पवन शर्मा ने बताया कि गम्भीर रूप से घायल दो लोगों को पालमपुर अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि बाकियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.

थाना प्रभारी ने दी जानकारी

थाना प्रभारी अश्वनी शर्मा ने बताया कि पुलिस ने स्कूल बस के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: राजस्थान से सिरमौर पहुंचाई थी चूरापोस्त की बड़ी खेप, अब पुलिस के निशाने पर लोकल नेटवर्क

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.