देहरा: सोमवार को भाजयुमो ने नेहरन पुखर में चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका. भारतीय जवानों की शहादत पर युवा मोर्चा के सदस्यों ने चीन के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही चीनी के सामान के बहिष्कार की मांग की गई.
इसके साथ ही भारत सरकार से मांग की गई चीन से सभी तरह के संबंध खत्म किए जाए, बल्कि चीन से आने वाले हर उत्पाद पर प्रतिबंध लगाया जाए. इस पर सरकार को कड़े कदम उठाना चाहिए. भाजयुमो अध्यक्ष नितिन ठाकुर ने कहा कि चीन ने हमेशा धोखेबाजी की. वहां के सामान का मोह त्यागना होगा. चीन के सामान का बहिष्कार किया जाएगा. इसके साथ ही यह भी कहा कि देश के वीर जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. केंद्र सरकार जल्द कोई ठोस कदम उठाएगी. इस मौके पर भाजयुमो कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे.
धर्मशाला में भी विरोध
भाजयुमो (भारतीय जनता युवा मोर्चा) कार्यकर्ताओं ने चीन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चीन के राष्ट्रपति का पुतला जलाया. इस दौरान देशवासियों से चीन को सबक सिखाने के लिए चीन निर्मित सामान के बहिष्कार की मांग की. जिला अध्यक्ष प्रणव शर्मा ने कहा कि चीन की शुरू से ही विस्तारवादी नीति रही, इसी के चलते चीन ने गलवान घाटी में इस तरह की हरकत की.
ऊना में सामान बहिष्कार की मांग
ऊना में भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर दोनों ही मुल्कों के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है. बीते दिनों भारतीय और चीनी सेना के सैनिकों के बीच पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिकों के शहीद हो गए थे. देशभर में चीन की इस नापाक हरकात का विरोध हो रहा है. पार मंडल ने चीनी राष्ट्रपति के पोस्टर जला कर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदेश व्यापार मंडल ने चीनी सामान ना खरीदने और ना बेचने की शपथ भी ली. व्यापार मंडल के सदस्यों ने चीनी सामना का बहिष्कार कर शहीद सैनिकों के प्रति अपनी सच्ची श्रद्धांजलि दी.
ये भी पढ़ें भाजयुमो ने जलाया चीन के राष्ट्रपति का पुतला, लोगों से चीन के सामान के बहिष्कार की अपील