धर्मशाला: विधानसभा में उपचुनाव होने पर प्रस्तावित है जिसके चलते मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर लगातार धर्मशाला विधानसभा का दौरा कर रहे हैं. बता दें कि रविवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर धर्मशाला पहुंचे और तब से लगातार बैठकों का दौर जारी है.
वहीं धर्मशाला सर्किट हाउस में हिमाचल प्रदेश भाजपा प्रभारी मंगल पांडे पूर्व, पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार, कांगड़ा चंबा लोकसभा सांसद किशन कपूर और कांगड़ा चंबा लोकसभा सीट के अन्य नेता मौजूद रहे.
भाजपा महिला कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात की और मांग करते हुए कहा कि धर्मशाला में होने वाले उपचुनाव में किसी महिला प्रत्याशी को अपना भाजपा प्रत्याशी बनाया जाए.
महिला कार्यकर्ताओं का कहना है कि हर बार महिलाएं सिर्फ वोट डालती हैं, लेकिन किसी महिला प्रत्याशी को चुनाव में टिकट नहीं मिलता है. उन्होंने मांग की है कि इस बार धर्मशाला उपचुनावों में महिला प्रत्याशी को उम्मीदवार बनाया जाए.