कांगड़ा: हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के स्टार प्रचारक संबित पात्रा ने कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के सहौड़ा में जनसभा की और बीजेपी प्रत्याशी पवन काजल के पक्ष में वोट मांगे. इस दौरान पात्रा ने कहा कि हिमाचल में इस बार बीजेपी सरकार रिपीट होगी. इसके साथ ही पात्रा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने पात्रा ने कहा कि कांग्रेस एटीएम का काम करती है और भाजपा पीटीएम यानी प्रगति, तरक्की और मेहनत पर काम करती है. (BJP candidate Pawan Kajal)
बतौर स्टार प्रचारक कांगड़ा पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांगड़ा के सहौड़ा में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई. यहां की स्थानीय जनता को संबोधित करते हुये कांग्रेस पार्टी पर एक के बाद एक करके तीखे प्रहार किए. संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एटीएम का काम करती है और भाजपा पेटीएम. इसके साथ ही संबित पात्रा ने शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी सरवीन चौधरी (BJP candidate Sarveen Choudhary) के पक्ष में जनसभा की.
इन दोनों वाक्यों का अर्थ समझाते हुये पात्रा ने कहा कि कांग्रेस की जहां भी सरकार या विधायक बनते हैं, वहां के क्षेत्र को ये लोग एटीएम मशीन समझ लेते हैं और वहां का समूचा धन इक्ट्ठा करके फिर दस जनपथ में गांधी परिवार के पास जमा करवाते जाते हैं, जबकि भाजपा पेटीएम का काम करती है. पीटीएम यानी प्रगति, तरक्की और मेहनत. भाजपा मेहनत करके देश की प्रगति और तरक्की कर रही है. संबित पात्रा ने कहा कि आज देवभूमि में आकर कांग्रेस की पोल पट्टी नहीं खोली तो फिर मेरा नाम भी संबित पात्रा नहीं.
राहुल गांधी की भारज जोड़ो यात्रा पर निशाना: उन्होंने कहा कि राहुल गांधी खोज यात्रा पर निकले हुये हैं कि कौन से स्टेट में उनके थोड़े से विधायक बनें और वहां एटीएम मशीन स्थापित की जा सके. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देश को लूटने का काम किया है. हालांकि, दौरान पात्रा की जुबान भी फिसल गई. उन्होंने कहा कि इन दिनों राहुल गांधी भारत तोड़ो यात्रा पर निकले हैं. हालांकि, तुरंत बाद ही उन्होंने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा कह कर कांग्रेस पर निशाना साधा.
पढ़ें- उत्तराखंड भाजपा उपाध्यक्ष कुलदीप ने ज्यूरी में की जनसभा, कहा- बदलेगा रिवाज
स्थानीय मुद्दों को भूले पात्रा: संबित पात्रा ने कांगड़ा के एक भी स्थानीय मुद्दे पर बात किए बगैर अपने समूचे भाषण में जेएनयू के नारों, राम मंदिर और प्रधानमंत्री मोदी की नीयत और नीतियों पर फोकस रखा. उन्होंने कहा कि हिमाचल का विशेष पैकेज कांग्रेस ने खत्म कर दिया था, मगर केंद्र की मोदी सरकार ने उसे फिर से बहाल किया. इसलिये भाजपा की डबल इंजन की सरकार एक बार फिर हिमाचल में रिपीट होगी.