ETV Bharat / state

शीतकालीन सत्र में पहले सुक्खू सरकार के खिलाफ भाजपा की जन आक्रोश रैली, तपोवन में विधानसभा का करेगी घेराव - Himachal Assembly winter session in Dharamshala

BJP Jan Aakrosh rally: धर्मशाला में आज बीजेपी सुक्खू सरकार के खिलाफ जन आक्रोश रैली निकालेगी. साथ ही तपोवन में विधानसभा का घेराव करेगी. गौरतलब है कि 19 दिसंबर से तपोवन स्थित विधानसभा में शीतलकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है. वहीं, इस बार सदन काफी हंगामेदार रहने की संभावना है. पढ़िए पूरी खबर...

BJP Jan Aakrosh rally
सुक्खू सरकार के खिलाफ भाजपा की जन आक्रोश रैली
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 18, 2023, 9:22 AM IST

Updated : Dec 18, 2023, 11:43 AM IST

कागड़ा: 19 दिसंबर से कांगड़ा जिले के तपोवन में हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है. ऐसे में जहां विपक्षी पार्टी बीजेपी सरकार को सदन से लेकर सड़क तक घरेने की तैयारी में है. सत्र के दौरान जहां भाजपा सरकार को सदन के अंदर सवाल पूछती दिखेगी. वहीं, आज सदन के बाहर भाजपा विधानसभा का घेराव करेगी. आज धर्मशाला में भाजपा हिमाचल की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जन आक्रोश रैली निकालेगी. साथ ही तपोवन में विधानसभा का घेराव करेगी. इस दौरान भाजपा सुक्खू सरकार के एक साल के कार्यकाल और हिमाचल आपदा को लेकर सवाल खड़ी करेगी है.

सुक्खू सरकार के खिलाफ हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र से ठीक एक दिन पहले भाजपा आज धर्मशाला में जन आक्रोश रैली निकालेगी. सुबह 10 बजे धर्मशाला पुलिस ग्राउंड से बीजेपी की जन आक्रोश रैली शुरू होगी, जो कचहरी अड्डा तक जाएगी. जन आक्रोश रैली में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और सुलह विधानसभा क्षेत्र के विधायक विपिन सिंह परमार सहित बीजेपी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.

गौरतलब है कि बीते 11 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा हुआ था, जिसको लेकर सरकार ने कांगड़ा में जश्न मनाया था और रैली का आयोजन किया था. वहीं, बीजेपी ने सुक्खू सरकार के एक साल के कार्यकाल को पूरी तरह विफल करार दिया और हिमाचल में आई आपदा के बावजूद सरकार द्वारा जश्न मनाने को लेकर सवाल खड़े किए. वहीं, हिमाचल में आई आपदा को लेकर केंद्र से मिले सहयोग का सरकार पर बंदरबाट का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दिल्ली हाट में हिम महोत्सव का शुभारंभ किया, हिमाचली संस्कृति की विशिष्टता को दिया जा रहा बढ़ावा

कागड़ा: 19 दिसंबर से कांगड़ा जिले के तपोवन में हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है. ऐसे में जहां विपक्षी पार्टी बीजेपी सरकार को सदन से लेकर सड़क तक घरेने की तैयारी में है. सत्र के दौरान जहां भाजपा सरकार को सदन के अंदर सवाल पूछती दिखेगी. वहीं, आज सदन के बाहर भाजपा विधानसभा का घेराव करेगी. आज धर्मशाला में भाजपा हिमाचल की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जन आक्रोश रैली निकालेगी. साथ ही तपोवन में विधानसभा का घेराव करेगी. इस दौरान भाजपा सुक्खू सरकार के एक साल के कार्यकाल और हिमाचल आपदा को लेकर सवाल खड़ी करेगी है.

सुक्खू सरकार के खिलाफ हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र से ठीक एक दिन पहले भाजपा आज धर्मशाला में जन आक्रोश रैली निकालेगी. सुबह 10 बजे धर्मशाला पुलिस ग्राउंड से बीजेपी की जन आक्रोश रैली शुरू होगी, जो कचहरी अड्डा तक जाएगी. जन आक्रोश रैली में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और सुलह विधानसभा क्षेत्र के विधायक विपिन सिंह परमार सहित बीजेपी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.

गौरतलब है कि बीते 11 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा हुआ था, जिसको लेकर सरकार ने कांगड़ा में जश्न मनाया था और रैली का आयोजन किया था. वहीं, बीजेपी ने सुक्खू सरकार के एक साल के कार्यकाल को पूरी तरह विफल करार दिया और हिमाचल में आई आपदा के बावजूद सरकार द्वारा जश्न मनाने को लेकर सवाल खड़े किए. वहीं, हिमाचल में आई आपदा को लेकर केंद्र से मिले सहयोग का सरकार पर बंदरबाट का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दिल्ली हाट में हिम महोत्सव का शुभारंभ किया, हिमाचली संस्कृति की विशिष्टता को दिया जा रहा बढ़ावा

Last Updated : Dec 18, 2023, 11:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.