ETV Bharat / state

मंत्री बिक्रम सिंह ने जस्वां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों का लिया जायजा - मंत्री बिक्रम सिंह

बिक्रम सिंह ने उपमंडल देहरा के राजस्व एवं अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक में उद्योग मंत्री ने जस्वां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में हो रहे समस्त विकास कार्यों का जायजा लिया. साथ ही उद्योग मंत्री ने 6 करोड़ 71 लाख की लागत से बनने वाली रोड़ी-कोड़ी से टिप्परी सड़क का भूमिपूजन कर कार्य शुभारंभ किया.

Industry Minister Bikram Singh
Industry Minister Bikram Singh
author img

By

Published : Aug 16, 2020, 6:41 PM IST

Updated : Aug 16, 2020, 6:58 PM IST

कांगड़ा/देहरा: उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने उपमंडल देहरा के राजस्व एवं अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक में उद्योग मंत्री ने जस्वां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में हो रहे समस्त विकास कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने इस अवसर पर सभी विभागों द्वारा किए जा रहे सभी कार्यों का ब्यौरा अधिकारियों से मांगा और लंबित कार्यों में हो रही देरी के कारणों का त्वरित निवारण करने के सख्त निर्देश दिए.

उद्योग मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रागपुर ब्लॉक में मनरेगा के तहत 75 पंचायतों में अभी 2281 कार्य अभी चल रहे हैं. प्रागपुर ब्लॉक को जुलाई अंत तक 1,08,801 व्यक्ति दिवस के कार्य करवाने का लक्ष्य था, जिसको प्रागपुर ब्लॉक ने अपने लक्ष्य से बढ़ कर 1,55,724 व्यक्ति दिवस कार्य उपलब्ध करवाया. इस के लिए मनरेगा के तहत प्रागपुर ब्लॉक में 3.11 करोड़ रुपये की राशि कामगारों को दी गई.

मंत्री बिक्रम सिंह ने बताया कि जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए जस्वां प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र में अब तक लगभग 2,200 लोगों को 6 करोड़ रुपये के करीब दिए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि इस समय जस्वां प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, विद्युत विभाग, उद्योग विभाग समेत विभिन्न विभागों के करोड़ों के विकास कार्य चल रहे हैं.

इसके बाद उद्योग मंत्री ने 6 करोड़ 71 लाख की लागत से बनने वाली रोड़ी-कोड़ी से टिप्परी सड़क का भूमिपूजन कर कार्य शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जस्वां प्रागपुर में सड़कों और मूलभूत ढांचे का निर्माण उनकी प्राथकिता है.

उन्होंने कहा कि 6 करोड़ 71 लाख की लागत से बनने वाली रोड़ी-कोड़ी से टिप्परी सड़क 8.5 किलोमिटर लम्बी होगी और इससे इस क्षेत्र में निवास कर रहे हजारों लोगों को बेहतरीन सड़क उपलब्ध होगी. उन्होंने कहा कि जस्वां प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र में अब तक लगभग 80 किलोमिटर सड़क पक्की की जा चुकी है और करोड़ों की लागत से सड़कों के सुधारिकरण और निर्माण कार्य चल रहा है.

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गांवों और पंचायतों में मूलभूत ढांचा मजबूत करने और हर सुविधा पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार और भारत सरकार द्वारा पर्याप्त धन राशि और संसाधन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि गांवों में किए जा रहे विकास कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए.

पढ़ें: मनाली में 3 बार गूंजी अटल की कविताएं, हिमाचली कवियों की मौजूदगी में सुनाई थीं अपनी रचनाएं

कांगड़ा/देहरा: उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने उपमंडल देहरा के राजस्व एवं अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक में उद्योग मंत्री ने जस्वां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में हो रहे समस्त विकास कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने इस अवसर पर सभी विभागों द्वारा किए जा रहे सभी कार्यों का ब्यौरा अधिकारियों से मांगा और लंबित कार्यों में हो रही देरी के कारणों का त्वरित निवारण करने के सख्त निर्देश दिए.

उद्योग मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रागपुर ब्लॉक में मनरेगा के तहत 75 पंचायतों में अभी 2281 कार्य अभी चल रहे हैं. प्रागपुर ब्लॉक को जुलाई अंत तक 1,08,801 व्यक्ति दिवस के कार्य करवाने का लक्ष्य था, जिसको प्रागपुर ब्लॉक ने अपने लक्ष्य से बढ़ कर 1,55,724 व्यक्ति दिवस कार्य उपलब्ध करवाया. इस के लिए मनरेगा के तहत प्रागपुर ब्लॉक में 3.11 करोड़ रुपये की राशि कामगारों को दी गई.

मंत्री बिक्रम सिंह ने बताया कि जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए जस्वां प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र में अब तक लगभग 2,200 लोगों को 6 करोड़ रुपये के करीब दिए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि इस समय जस्वां प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, विद्युत विभाग, उद्योग विभाग समेत विभिन्न विभागों के करोड़ों के विकास कार्य चल रहे हैं.

इसके बाद उद्योग मंत्री ने 6 करोड़ 71 लाख की लागत से बनने वाली रोड़ी-कोड़ी से टिप्परी सड़क का भूमिपूजन कर कार्य शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जस्वां प्रागपुर में सड़कों और मूलभूत ढांचे का निर्माण उनकी प्राथकिता है.

उन्होंने कहा कि 6 करोड़ 71 लाख की लागत से बनने वाली रोड़ी-कोड़ी से टिप्परी सड़क 8.5 किलोमिटर लम्बी होगी और इससे इस क्षेत्र में निवास कर रहे हजारों लोगों को बेहतरीन सड़क उपलब्ध होगी. उन्होंने कहा कि जस्वां प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र में अब तक लगभग 80 किलोमिटर सड़क पक्की की जा चुकी है और करोड़ों की लागत से सड़कों के सुधारिकरण और निर्माण कार्य चल रहा है.

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गांवों और पंचायतों में मूलभूत ढांचा मजबूत करने और हर सुविधा पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार और भारत सरकार द्वारा पर्याप्त धन राशि और संसाधन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि गांवों में किए जा रहे विकास कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए.

पढ़ें: मनाली में 3 बार गूंजी अटल की कविताएं, हिमाचली कवियों की मौजूदगी में सुनाई थीं अपनी रचनाएं

Last Updated : Aug 16, 2020, 6:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.