बैजनाथः शुक्रवार को बीडीसी के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव होना था. जिसकी पहली बैठक में एक भी सदस्य नही पहुंचा. अब आगामी बैठक तक यह स्थगित हो गया है. शुक्रवार को खंड विकास कार्यालय में निर्वाचन अधिकारी एंव एसडीएम छवि नांटा व सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं बीडीओ बैजनाथ कुलवंत सिंह 11 बजे से पहले पहुंच गए थे और सभी सदस्यों का दोनों अधिकारियों ने 1 बजे इंतजार किया. लेकिन 1 बजे तक कोई भी सदस्य नही पहुंचा. जिसके चलते एसडीएम ने इस बैठक को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया है.
क्या कहता है गणित
सूत्रों के अनुसार पंचायत समिति के सदस्यों पर क्षेत्र के आला भाजपा व कांग्रेस नेताओं की पैनी नजर है. पहली बैठक में किसी के पास भी चेयरमैन पद का दावा करने के लिए पूर्ण अथवा दो तिहाई बहुमत नहीं है. हालांकि भाजपा व कांग्रेस दोनों दलों के नेता उनके पास 21 में से 18-15 सदस्य होने की बात आफ दा रिकॉर्ड कह कर हैं. मगर यह दावा गणित के हिसाब से गलत है.
अध्यक्ष पद एसटी वर्ग की महिला के लिए आरक्षित
लगभग सभी नवनिर्वाचित बीडीसी सदस्य दो-तीन दिन से बाजार अथवा सार्वजनिक स्थानों पर नजर नहीं आ रहे हैं. दूसरी मजेदार बात यह है कि अध्यक्ष पद एसटी वर्ग की महिला के आरक्षित है तथा 21 सदस्यों में से 2 महिलाएं इस वर्ग से जीत कर आई है.
भाजपा समर्पित महिलाओं के बीच नही बनी सहमती
दोनों महिलाएं संसाल वार्ड से राधा देवी व धरेड वार्ड से रीतू देवी भाजपा समर्पित है. संसाल वार्ड से जीतकर आई बीडीसी सदस्य राधा देवी वर्तमान में मंडलाध्यक्ष भीखम कपूर की भाभी हैं तथा मंडलाध्यक्ष अपनी भाभी को अध्यक्ष की कुर्सी में बैठाने के पक्ष में है. सूत्रों की माने तो दोनों महिलाओं ने अध्यक्ष पद के लिए दावा ठोका है. इसलिए भाजपा में सहमति न बन पाने से ऐसी स्तिथि बनी है.
कांग्रेस में जोड़-तोड़ जारी
दूसरी और कांग्रेस भी अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिए जोड़तोड़ कर रही है. पंचायत समिति चुनाव पर बीडीसी अध्यक्ष पद के लिए हर बार जोड़ तोड़ यहां होता रहा है. बहरहाल पंचायत समिति सदस्यों पर नेताओं की पैनी नजर है तथा बीडीसी अध्यक्ष पद के लिए खींच-तान शुरू हो चुकी है.
एसडीएम बैजनाथ ने बताया
एसडीएम बैजनाथ छवि नांटा ने कहा शुक्रवार सुबह 11 बजे समिति सभागार में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव समारोह होना था,लेकिन 1 बजे तक किसी भी सदस्य की हाजिर न होने पर इस बैठक को स्थागित कर दिया है तथा अगली बैठक 6 फरवरी को 11 बजे रखी गई है.
पढ़ें: जांस्कर के 'दशरथ मांझी' को मिलेगा पद्मश्री अवॉर्ड, पहाड़ काट कर बना दी 38 KM सड़क