धर्मशाला: प्रदेश में होने वाले इन्वेस्टर्स मीट में साइन होने वाली एमओयू को लेकर पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली ने कई सवाल उठाए हैं. बाली ने कहा कि एमओयू साइन करना कोई बड़ी बात नहीं है, पूर्व सरकार के समय में भी एमओयू साइन किए गए थे.
बाली ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि इन्वेस्टर्स को प्रदेश में लाने के लिए आपको यहां का माहौल भी इन्वेस्टर्स के अनुरूप बनाना होगा. इन्वेस्टर्स के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर भी तैयार करना होगा जिसके लिए आज के दौर में कोई तैयार नहीं है. यही नहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऐसी इंडस्ट्री न लाएं, जिसके लिए आपको यहां लेबर न मिल सके और इसके लिए आपको बहुत सोच समझकर काम करना होगा.
बाली ने कहा कि हिमाचल में टूरिज्म को इंडस्ट्री का दर्जा दिया गया है लेकिन इंडस्ट्री को टूरिज्म की फैसिलिटी क्या दी गई हैं. उन्होंने कहा कि होटलों को टैक्स देना पड़ता है और वहीं बिजली का बिल भी कमर्शियल में लिया जाता है.